एक्सप्लोरर
Woman Restrictions: दुनिया के कई देशों में औरतों के लिए कड़े कानून, यहां तो वोट देने पर हो सकती है सजा
Law For Woman: इतिहास गवाह है कि महिलाओं पर हमेशा से तरह-तरह की पाबंदियां लगाई जाती रही हैं. कभी परंपराओं का हवाला देकर तो कभी धर्म का रंग देकर.

औरतों के लिए कड़े कानून
1/7

तुर्कमेनिस्तान में नए नियमों के हिसाब से ब्यूटी पार्लर जाने वाली महिलाएं गलत हैं और वहां पर आइब्रो बनवाना, नेल एक्सटेंशन करवाना, टैटू बनवाना, ब्यूटी इंजेक्शन लगवाना, हेयर कलर करवाना आदि काम गैर कानूनी हैं.
2/7

वेटिकन में महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं है. इन देशों में महिलाओं को मताधिकार के काबिल नहीं समझा जाता है.
3/7

कुछ देश महिलाओं को लेकर जारी कुरीतियों को दूर करने में सफल रहे तो कुछ अब भी इन जंजीरो में बंधे हुए हैं. जैसे यमन में महिलाओं को आधा गवाह माना जाता है. यमन की अदालतें महिलाओं की गवाही को पूरा नहीं मानती.
4/7

सऊदी और मोरक्को में रेप पीड़ित पर अभियोग चलाया जा सकता है. यहां रेप के आरोपी ही नहीं बल्कि बलात्कार पीड़ित महिला पर भी मुकदमा चलता है.
5/7

खाड़ी देश यमन में महिलाएं अकेले बाहर नहीं निकल सकती हैं. यहां महिलाएं को अपने पिता, भाई या पति के अलावा किसी दूसरे शख्स के साथ या अकेले बाहर जाने का अकेले बाहर जाने का अधिकार नहीं है.
6/7

यमन में पिता, भाई और पति को मेहरम कहा जाता है. इसके अलावा किसी भी दूसरे पुरुष को नामेहरम की श्रेणी में रखा जाता है.
7/7

अमेरिका के फ्लोरिडा में अविवाहित महिला रविवार को पैराशूट से छलांग नहीं लगा सकती, नहीं तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा या गिरफ्तार कर लिया जा सकता है.
Published at : 09 Dec 2023 02:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion