Woman Restrictions: दुनिया के कई देशों में औरतों के लिए कड़े कानून, यहां तो वोट देने पर हो सकती है सजा
तुर्कमेनिस्तान में नए नियमों के हिसाब से ब्यूटी पार्लर जाने वाली महिलाएं गलत हैं और वहां पर आइब्रो बनवाना, नेल एक्सटेंशन करवाना, टैटू बनवाना, ब्यूटी इंजेक्शन लगवाना, हेयर कलर करवाना आदि काम गैर कानूनी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेटिकन में महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं है. इन देशों में महिलाओं को मताधिकार के काबिल नहीं समझा जाता है.
कुछ देश महिलाओं को लेकर जारी कुरीतियों को दूर करने में सफल रहे तो कुछ अब भी इन जंजीरो में बंधे हुए हैं. जैसे यमन में महिलाओं को आधा गवाह माना जाता है. यमन की अदालतें महिलाओं की गवाही को पूरा नहीं मानती.
सऊदी और मोरक्को में रेप पीड़ित पर अभियोग चलाया जा सकता है. यहां रेप के आरोपी ही नहीं बल्कि बलात्कार पीड़ित महिला पर भी मुकदमा चलता है.
खाड़ी देश यमन में महिलाएं अकेले बाहर नहीं निकल सकती हैं. यहां महिलाएं को अपने पिता, भाई या पति के अलावा किसी दूसरे शख्स के साथ या अकेले बाहर जाने का अकेले बाहर जाने का अधिकार नहीं है.
यमन में पिता, भाई और पति को मेहरम कहा जाता है. इसके अलावा किसी भी दूसरे पुरुष को नामेहरम की श्रेणी में रखा जाता है.
अमेरिका के फ्लोरिडा में अविवाहित महिला रविवार को पैराशूट से छलांग नहीं लगा सकती, नहीं तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा या गिरफ्तार कर लिया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -