Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महिला को मीट खाना पड़ा महंगा, करने लगी खून की उलटी, जानें पूरा मामला
दरअसल, दक्षिण अमेरिका में एक महिला को मीट खाते ही खून की उल्टियां होने लगीं। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर भी महिला की शुरुआती हाल देख हैरान थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिरर की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम सेलिया ट्रेलो बताया गया है. सेलिया की बिगड़ती स्थिति को देख डॉक्टरों ने उसे तुरंत इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया। महिला को शिकायत थी कि खाने के बाद से उसके गले में काफी जलन हो रही थी.
डॉक्टरों के सवाल पर महिला ने बताया कि पोर्क मीट खाने के बाद से उसके साथ यह समस्या हो रही है. शुरुआती पलों में उसे लगा कि उसने कोई हड्डी निगल ली है, लेकिन बाद में पता चला कि उसने कील निगल लिया था.
कील निगलने की वजह से महिला के कैरोटिड धमनियों में छेद हो गया था. ये वही धमनी होती है जो मानव शरीर के मस्तिष्क तक ऑक्सीजन और रक्त के आपूर्ति की मदद करती है.
सर्जन डिएगो क्यूइपाल के मुताबिक या बेहद खतरनाक ऑपरेशन था. कील महिला के शरीर के उस अंग को बंद कर रही थी, जो खून को मस्तिष्क तक पहुंचाती थी. हालांकि, ऑपरेशन के बाद सेलिया अब पूरी तरह इ फिट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -