World Billionaires University Alumni: इन 9 कॉलेजों से पढ़े बच्चे हैं सबसे ज्यादा अरबपति
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में से 2021 तक 29 अरबपति पढ़ चुके हैं. इनमें से 17 ने वित्त और निवेश उद्योग में अपना भाग्य आजमाया है. उनमें से बिटकॉइन से जुड़े जुड़वां आईसी कैमरन और टायलर विंकलेवोस, पूर्व गोल्डमैन सैक्स के सीईओ लॉयड ब्लैंकफेन और लॉस एंजिल्स क्लिपर्स शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से कुल 28 अरबपतियों ने पढ़ाई की है. उनमें से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम शामिल है.
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी की तरह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी 28 पूर्व छात्र ऐसे हैं, जो अरबपति हैं. इनमें से कुछ अरबपति कैरवाना, नुबैंक, डोरडैश, रॉबिनहुड और ज़िलो के संस्थापक का नाम शामिल हैं.
येल यूनिवर्सिटी में 21 अरबपति पूर्व छात्र में शामिल हैं. इसमें अलीबाबा के सह-संस्थापक और ब्रुकलिन नेट्स के मालिक जो त्साई और ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन हैं.
मुंबई यूनिवर्सिटी 20 अरबपतियों के साथ सबसे अधिक अरबपति पूर्व छात्रों की लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. इस यूनिवर्सिटी से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी ने पढ़ाई की है.
फोर्ब्स की विश्व के अरबपतियों की सूची तक कुल 18 अरबपति कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र थे. इन अरबपतियों में सिटीग्रुप के प्रमुख सैंडी वेल और सॉफ्टवेयर उद्यमी डेविड डफिल्ड शामिल हैं.
साउर्थन यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया से स्टार वार्स निर्माता जॉर्ज लुकास और ब्राजील के निदेशक वाल्टर सैल्स सहित 15 अरबपतियों ने पढ़ाई की है.
मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान से 14 अरबपति पढ़ चुके हैं, जिनमें कोच इंडस्ट्रीज के सीईओ चार्ल्स कोच, भाई विलियम कोच और बेजीन के सीईओ जॉन ओयलर शामिल हैं.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कुल 11 अरबपतियों ने पढ़ाई की है. इसमें हेज फंड मैनेजर डेनियल लोएब और नोम गॉट्समैन का नाम शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -