World Country No Income Tax: आपको भी करनी है पैसों की बचत! ये है दुनिया के कुछ देश, जहां नहीं देना पड़ता कोई भी इनकम टैक्स
मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. जहां देश की सरकार कोई इनकम टैक्स नहीं वसूलती है. वैसे रहने के लिहाज से सबसे महंगे देशों में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहरीन 50 नेचुरल द्वीपों और 22 आर्टिफिशियल द्वीपों वाला एक छोटा द्वीप समूह है. ये देश तेल के निर्यात के लिए जाना जाता है. यहां भी किसी तरह के इनकम टैक्स देने का नियम नहीं है.
अगर कोई आदमी बरमूडा देश का निवासी है तो उसे इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ती है.इतना ही नहीं, यहां पेरोल टैक्स नहीं देना पड़ता है
कतर फारस की खाड़ी में स्थित एक समृद्ध देश है. ये अपने तेल के कुएं के लिए जाना जाता है. यहां लोगों को अपने वेतन, मजदूरी से कोई भी इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं है.
अरब देश कुवैत में किसी व्यक्ति को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.
बहामास अपने पर्यटन के लिए जाना जाता है. यहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते है. इसकी वजह से देश को बहुत फायदा होता है. यहां पर रहने वालों को भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है
संयुक्त अरब अमीरात में कोई इनकम टैक्स नहीं है. वहां के लोग हाई क्वालिटी लाइफस्टाइल जिंदगी जीते है. वहां सरकार को तेल कंपनियों और विदेशी बैंकों से कॉरपोरेट टैक्स मिलते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -