एक्सप्लोरर
Valentine's Day: पाकिस्तान से लेकर ईरान तक...किन-किन देशों में नहीं मनाया जाता है वेलेंटाइन डे? जानें
Valentine: कल यानी 14 फरवरी को दुनिया वेलेंटाइन डे मनाएगी. हालांकि, कुछ देश ऐसे हैं, जिन्होंने वेलेंटाइन डे मनाने पर रोक लगा दी है क्योंकि वो ऐसी चीजों को धर्म का हिस्सा नहीं मानते हैं.

वेलेंटाइन डे (Representative Image)
1/6

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी होने के नाते, पाकिस्तान एक और ऐसा देश है, जिसमें वेलेंटाइन डे के बारे में मिली जुली भावनाएं हैं. जैसे-जैसे युवा पीढ़ी के बीच वेलेंटाइन डे की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, इस उत्सव के विरोध में इस देश में कई दंगे हुए हैं.
2/6

उज्बेकिस्तान अपने लंबे इतिहास और ब्लेंड कल्चर के लिए जाना जाता है, जिसमें इस्लाम प्रमुख धर्म के रूप में है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उज्बेकिस्तान में 2012 तक वेलेंटाइन डे मनाने की अनुमति थी, लेकिन बाद में इस पर बैन लगा दिया गया और शिक्षा मंत्रालय इस दिन को बाबर के जन्मदिवस के रूप में सेलिब्रेट करने लगा.
3/6

ईरान धार्मिक मौलवियों की ओर से बनाया गया एक इस्लामिक देश है. सरकार ने सभी वेलेंटाइन डे गिफ्ट और चीजों के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी है. इस रोमांटिक डे पर भी बैन लगा दिया गया है, क्योंकि इसे वेर्स्टन कल्चर के रूप में माना जाता है. वहां वेलेंटाइन डे के जगह पर मेहरगान मनाया जाता है, जो एक प्राचीन त्योहार है, जो इस्लाम के आने से पहले ईरान में मौजूद था. यह त्योहार याजता मेहर का सम्मान करता है, जो दोस्ती, प्यार या स्नेह के लिए जिम्मेदार है.
4/6

सऊदी अरब दक्षिण पश्चिम एशिया में स्थित एक मुस्लिम राष्ट्र है. जैसा कि सऊदी अरब में प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन वर्जित है, वेलेंटाइन डे का उत्सव देश की विचारधारा के खिलाफ है. सऊदी अरब में कई विदेशी ईसाई कर्मचारी हैं. हालांकि विदेशियों को यहां आने और काम करने की अनुमति है. यहां उनके धर्म का प्रैक्टिस वर्जित है. इसलिए, 14 फरवरी को, वेलेंटाइन डे से जुड़ी कोई भी चीज जैसे लाल गुलाब या टेडी बियर का उत्सव या बिक्री बैन है.
5/6

मलेशिया में 2005 के बाद से इस्लामी अधिकारियों ने एक फतवा जारी किया है, जिसमें वेलेंटाइन डे के जश्न पर रोक लगा दी गई है. इस दिन को युवाओं के लिए आपदा और नैतिक पतन का कारण माना जाता है. हर साल एक एंटी-डे वेलेंटाइन अभियान भी आयोजित किया जाता है. बाहर जाकर जश्न मनाने वाले लोगों को गिरफ्तार किए जाने का खतरा होता है.
6/6

इंडोनेशिया में हकीकत में ऐसा कोई कानून नहीं है जो वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन को साफ तौर पर बैन करता हो. हालांकि, देश के कुछ क्षेत्रों जैसे कि सुरबाया और मकासर में जहां लोगों के पास अधिक कट्टरपंथी मुस्लिम विचार हैं, डराने-धमकाने की रणनीति या छोटे पैमाने पर बैन कर दिया जाता है, जबकि बंदो आचे में एक पूर्ण प्रतिबंध का नियम है.
Published at : 13 Feb 2023 08:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion