मेक्सिको में मिला दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल, अंदर छुपी हैं गुफाएं और सुरंगे, देखें तस्वीरें
मेक्सिको के चेतुमल खाड़ी में दुनिया का सबसे गहरा ताम जा' ब्लू होल मिला है, इसके विशाल आकार के बारे में फ्रंटियर्स इन मरीन साइंस में जानकारी दी गई है. दिसंबर में गोताखोरी अभियान के दौरान इसकी गहराई की नापी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोताखोरों ने ब्लू होल को नापने के बाद बताया कि यह छेद सतह से 1,380 फीट (420 मीटर) गहरा है. यह गहराई शिकागो के प्रतिष्ठित ट्रम्प टॉवर के बराबर है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह ब्लू होल अनदेखे समुद्री जीवन का आश्रय स्थल हो सकता है, जिसकी खोज की जा रही है.
मेक्सिको में ब्लू होल मिलने के बाद वैज्ञानिकों ने आश्चर्य जताया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नया खोजा गया ब्लू होल आश्चर्यजनक रूप से 1,380 फीट गहरा है. इसके पहले दक्षिण चीन सागर में स्थित संशा योंगले ब्लू होल हो सबसे गहरा माना जाता था, जो 480 फीट गहरा था.
दक्षिण चीन सागर के ब्लू होल को ड्रैगन होल के रूप में भी जाना जाता है. लेकिन अब मेक्सिको में मिले नए ब्लू होल ने ड्रैगन ब्लू होल के रिकॉर्ड को समाप्त कर दिया है, क्योंकि यह ड्रैगन ब्लू होल से करीब तीन गुना ज्यादा गहरा है.
वैज्ञानिकों ने पानी के नीचे इतनी गहरी खाईं को एक भूवैज्ञानिक चमत्कार कहा है. वैज्ञानिकों ने कहा हजारों साल से हिमनदी द्वारा निर्मित ब्लू होल समुद्र में डूबी हुई ऊर्ध्वाधर गुफाएं हैं. वे अविश्वसनीय रूप से विशाल हो सकती हैं. सैकड़ों फीट नीचे मंत्रमुग्ध कर देने वाली गुफाएं बना सकती हैं.
ऐसे होल को तलाशना काफी कठिन होता है, क्योंकि नीचे ऑक्सीजन की कमी और हानिकारक हाइड्रोजन सल्फाइड गैस रहती है. इन गहरे नीले छिद्रों में जाने के लिए विशेष उपकरण और विशेषज्ञता की जरूरत होती है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि नीचे गुफाओं और सुरंगों का एक जटिल नेटवर्क हो सकता है, जो एक-दूसरे से जुड़ा हो. इन अनदेखी दुनिया में अज्ञात जीवन हो सकता है. कई तरह के जीवों का आश्रय स्थल हो सकता है. इस ब्लू होल की खोज साल 2021 में शुरू हुई थी, अभी भी इसपर शोध जारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -