List of Plane Crashes: प्लेन क्रैश में 85 हजार से ज्यादा की मौत, जानें 5 सबसे खतरनाक हवाई हादसे की कहानी
दुनिया में हुए प्लेन हादसों की बात करें तो बीते 54 सालों में 11788 प्लेन क्रैश हो चुके हैं, जिसमें 85 हजार से अधिक यात्री अपनी जान गंवा चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर 27 मार्च 1977 को हुए विमान हादसे को दुनिया के सबसे बड़े विमान दुर्घटनाओं में गिना जाता है. पैन एयर और केएलएम एयरलाइंस के विमानों की टक्कर में 583 लोगों की मौत हुई थी.
12 अगस्त 1985 को जापान एयरलाइंस की फ्लाइट 123, जो टोक्यो से ओसाका जा रही थी, ताकामागहारा पर्वत से टकरा गई.
जापान एयरलाइंस हादसे में 520 लोगों की जान चली गई थी, जो एक विमान में हादसे में हुई मौतों के मामलों में अब तक के इतिहास की सबसे अधिक संख्या है.
दिल्ली के चरखी दादरी में 12 नवंबर 1996 को दो विमानों की टक्कर में 349 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना दुनिया के सबसे भयावह हवाई हादसों में से एक है.
3 मार्च 1974 को तुर्किए एयरलाइंस की फ्लाइट 981 ने ओरली एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ ही समय बाद विमान के कार्गो का गेट खुलने के कारण एक बड़ा विस्फोट हुआ.
तुर्किए एयरलाइंस की फ्लाइट विस्फोट के कारण विमान की ऊपरी मंजिल ढह गई और प्लेन उत्तर-पूर्व में स्थित जंगल में क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में सभी 346 यात्रियों की मौत हो गई.
23 जून 1985 को एयर इंडिया की फ्लाइट 182 ने टोरंटो से उड़ान भरी. इस फ्लाइट को मॉन्ट्रियल से लंदन होते हुए दिल्ली पहुंचना था. लेकिन आयरलैंड के दक्षिण-पश्चिमी तट के पास विमान के कार्गो में एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे विमान क्रैश कर गया.
एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे में विमान में सवार सभी 329 लोगों की जान चली गई. यह हादसा एक आतंकवादी हमले के रूप में दर्ज हुआ, और इसके पीछे सिख अलगाववादी समूह का हाथ माना गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -