Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Largest Camera: दुनिया का सबसे पावरफुल कैमरा, 260 आईफोन 14 प्रो कैमरे के मेगापिक्सल के बराबर, देखें तस्वीरें
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित SLAC नेशनल एक्सीलेटर लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा तैयार कर लिया है, जो इसी साल मई से इस्तेमाल किया जाने लगेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये LSST कैमरा मोटे तौर पर एक छोटी कार के आकार का है. इसका वजन 3 टन है. LSST कैमरें में पांच फुट चौड़ा फ्रंट लेंस और 3,200 मेगापिक्सल सेंसर है जो शोर को कम करने के लिए -100 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा हो जाएगा.
LSST कैमरे को चिली में वेरा सी. रुबिन ऑब्जर्वेटरी के सिमोनी सर्वे टेलीस्कोप के ऊपर रखा जाएगा, जहां ये पूरे 10 साल तक रात के समय आकाश में हो रही हलचल को रिकॉर्ड करेगा.
इसका इस्तेमाल डार्क एनर्जी और डार्क मैटर की प्रकृति सहित ब्रह्मांड के सबसे बड़े रहस्य को जानने में किया जाएगा. इससे पहले ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े ऑप्टिक कैमरे के रूप में जगह बना ली है.
इसकी तस्वीरें खींचने की क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ये चांद की सतह पर मौजूद छोटे से कण की भी हाई क्वालिटी की फोटो ले सकता है.
इसका 3200 मेगापिक्सल लेंस लगभग 260 आईफोन 14 प्रो कैमरे के बराबर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -