World most dangerous Rail Route: ये है दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक रेलवे रूट, भारत का भी नाम है लिस्ट में शामिल, देखें तस्वीरें
अर्जेंटीना में साल्टा-पोल्वोरिलो ट्रेन रूट मौजूद है. इसको बनाने में 27 साल लगे थे. ये एक जिगजैग ट्रैक है, जो 21 सुरंगों और 13 पुल से होकर गुजरता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appद डेथ रेलवे रूट थाईलैंड के बॉर्डर पर स्थित कंचनबुरी प्रांत में मौजूद है. ये ट्रैक कुछ खतरनाक जंगलों से होकर गुजरता है. दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान इसे बनाने में कई जापानी सैनिको की जान गई थी, इसलिए इसका नाम द डेथ रखा गया है.
पिलाटस रेलवे रूट स्विट्जरलैंड में स्थित है. ये दुनिया की सबसे बड़ी कोगव्हील रेलवे है. इसके रास्ते में 48 फीसदी ढलान है.
भारत में चेन्नई रामेश्वरम रेल रूट लोगों को रामेश्वरम द्वीप तक पहुंचाने के लिए समुद्र के ऊपर बनाया गया था. इस पुल का निर्माण साल 1914 में किया गया था, जो 2065 मीटर लंबा है. इस पुल को पैडमैन ब्रिज कहा जाता है.
अलास्का का व्हाइट पास और युकोन रूट, जो अलास्का के बंदरगाह को व्हाइटहॉर्स से जोड़ता है. इस साल 1898 में क्लोंडाइक गोल्ड रश के पहाड़ों के बीच बनाया गया था.
इक्वाडोर नरिज़ डेल डियाब्लो, जिसे डेविल्स नोज़ ट्रेन भी कहा जाता है. ये एंडीज़ में स्थित है. इसकी ऊचांई समुद्र तल से 9000 फीट ऊपर है.
एसो मिनामी रूट जापान के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्रों के बीच से होकर गुजरता है. इस ट्रेन के सवार लोगों को मालूम नहीं होता है कि कब ज्वालामुखी फट जाए.
Argo Gede ट्रेन रेल रूट जकार्ता से बांडुंग तक जाता है, जो 3 घंटे का सफर तय करती है. इसका मुख्य रास्ता इंडोनेशिया में स्थित हाई सिकुरुतुग तोरण ट्रेस्टल पुल है. ये एक डरावना एहसास कराता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -