World Most Educated Minister: ये हैं दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे नेता, भारत के भी दो दिग्गज नेताओं ने बनाई जगह
आइसलैंड के वर्तमान राष्ट्रपति जोहानसन एक क्वालिफाइड नेता हैं. इन्होंने इतिहास और राजनीति विज्ञान में पढ़ाई करते हुए वारविक यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री पूरी की. उसके बाद उन्होंने 1997 में आइसलैंड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बचपन में एक इस्लामिक धार्मिक स्कूल में पढ़ाई की थी. फिर उन्होंने बी.ए. की पढ़ाई की. 1969 से 1972 तक तेहरान यूनिवर्सिटी में न्यायिक कानून में डिग्री हासिल की.
भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की है. इसके बाद 1957 में सेंट जॉन्स कॉलेज, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से अपना अर्थशास्त्र ट्राइपोज़ पूरा किया और 1960 में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए.
जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल ने भी उच्च शिक्षा हासिल की है. उन्होंने साल 1989 में राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक भौतिक रसायनज्ञ के रूप में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी.
सिंगापुर के वर्तमान प्रधान मंत्री ली सीन लूंग दुनिया के सबसे शिक्षित नेताओं में से एक हैं. उन्होंने साल 1971 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज में गणित की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने साल 1980 में जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री पूरी की.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ऑस्ट्रेलियाई राजनीति के प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं. Abbott ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक और अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने आगे की पढ़ाई क्वीन्स कॉलेज ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड में की, जहां उन्होंने अर्थशास्त्र और राजनीति में मास्टर्स पूरा किया.
यूके के पूर्व प्रधानमंत्री, डेविड कैमरन एक बिजनेसमैन, पैरवीकार और लेखक हैं. उन्होंने ब्रसेनोज कॉलेज, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र (PPE) की पढ़ाई की है.
इथियोपिया के पूर्व प्रधान मंत्री हैमेमारियम देसालेगन बोशे ने SSU से सिविल इंजीनियरिंग में बीएससी की. इसके अलावा उन्होंने जल और पर्यावरण इंजीनियरिंग में फिनलैंड टाम्परे यूनिवर्सिटी से MSC किया है.
ऑस्ट्रिया के पूर्व राष्ट्रपति, डॉ. हाइज फिशर ने वियना यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. इन्होंने साल 1961 में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है.
भारत में सांसद शशि थरूर ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स की डिग्री हासिल की. वह एक तेज तर्रार छात्र थे. इनको बोस्टन के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप मिल चुकी है. इन्होंने अमेरिका में मास्टर डिग्री हासिल की और पीएचडी भी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -