World Expensive Train Ticket: इन देशों में ट्रेनों के टिकट के दाम इतने कि आप खरीद सकते हैं एक नई कार, देखिए लिस्ट
भारत में चलने वाली महाराजा एक्सप्रेस दुनिया की महंगी ट्रेन है. इस ट्रेन में एक अकेले आदमी का किराया 2 लाख 77 हजार 210 रुपये है. ये ट्रेन दिल्ली से चलती है और 7 जगहों के सफर पूरा करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोल्डन ईगल ट्रांस-साइबेरियन एक्सप्रेस प्रसिद्ध ट्रांस साइबेरियन रेलवे एक बेहद महंगी ट्रेन है. इसमें एक आदमी का किराया 1 लाख 75 हजार 416 रुपये है. ये रूस की सबसे महंगी ट्रेन है.
स्कॉटलैंड की रॉयल स्कॉट्समैन लक्ज़री ट्रेन यात्रीयों को स्कॉटिश हाइलैंड्स की यात्रा कराती है. इसमें होटल की तरह की डाइनिंग मौजूद है. इसकी कीमत 1 लाख 74 हजार 138 रुपये है.
दक्षिण अफ्रीका का रोवोस रेल प्राइड अफ्रीका के सबसे भव्य ट्रेनों में से एक माना जाता है. इसमें टिकट की कीमत 1 लाख 69 हजार 968 रुपये है.
यूरोप की वेनिस सिंपलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस लग्जरी ट्रेन है. इसमें टिकट की कीमत 1 लाख 55 हजार 624 रुपये है.
एशिया में द ईस्टर्न एंड ओरिएंटल एक्सप्रेस एक बेहद ही शानदार ट्रेन है. इसमें टिकट की कीमत 1 लाख 29 हजार 673 रुपये है.
डेन्यूब एक्सप्रेस एक लक्ज़री ट्रेन है, जो यात्रियों को यूरोप के यात्रा पर ले जाती है. इसमें टिकट की कीमत 1 लाख 25 हजार 739 है.
रॉयल कैनेडियन पैसिफ़िक एक शानदार ट्रेन की सवारी है, यात्रीयों को आश्चर्यजनक कनाडाई रॉकीज़ तक ले जाता है. ये कानाडा की फेमस ट्रेन है. इसमें टिकट की कीमत 1 लाख 18 हजार 115 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -