एक्सप्लोरर
World's Bizarre Faces: ये है दुनिया के कुछ अजीबो-गरीब चेहरे वाले इंसान, कोई दिखता है छिपकली के जैसा, तो किसी ने उगा लिए है सींग
World Face: दुनिया में हर इंसान अपने चेहरे से सबसे ज्यादा प्यार होता. दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है, जिनका कुदरती तौर पर चेहरा विचित्र होता है या खुद अजीबो-गरीब शौक की वजह से अजीब बना लेते है.

दुनिया के विचित्र चेहरे वाले इंसान (Image Source-Getty)
1/7

ऐलेन डेविडसन अपने चेहरे और शरीर पर 9,000 से अधिक पियर्सिंग करा रखा है. ये दुनिया की अकेली ऐसी महिला है. उनके पियर्सिंग में लगे मेटल का वजन 3 किलो है.
2/7

जीसस चुय एसेव्स मेक्सिको के रहने वाले है. उन्हें लोग वुल्फ बॉय के नाम से भी जानते है. वो एक दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुए है, जिसे हाइपरट्रीचॉसिस कहा जाता है. इसमें शरीर में बहुत बाल उगने लगते है.
3/7

गैरी टर्नर सबसे ज्यादा लचीले त्वाचा वाले इंसान है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. टर्नर को एहलर्स-डैनलोस सिंड्रोम है, जिसमें त्वचा खिंचती है.
4/7

मारिया जोस क्रिस्टना को वैम्पायर वुमन के नाम से जाना जाता है. ये मेक्सिको की रहने वाली है. ये 4 बच्चे की मां है. इनके माथे पर सींग भी है.
5/7

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, रॉल्फ बुचोलज़, दुनिया में सबसे अधिक पियर्सिंग का रिकॉर्ड अपने नाम रखे हुए है. उन्होंने कुल 453 पियर्सिंग करवाई है.
6/7

एरिक स्प्रेग द लिजार्डमैन के नाम से मशहूर है. उन्होंने पूरे शरीर को हरे रंग से छिपकली की तरह रंगवा है. इन्होंने अपने जीभ को सांप की तरह दो भाग में रखा है.
7/7

ग्रेगरी पॉल मैकलारेन के पूरे बदन पर टैटू है. यहां तक कि उसकी पलकों, मुंह, कान और चमड़ी के अंदरूनी हिस्से में भी टैटू है.
Published at : 18 Mar 2023 01:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
Advertisement
