Powerful Missiles: दुनिया की 8 सबसे खतरनाक मिसाइलें, भारत के पास कौन सी है, देखें तस्वीरें
Jericho-III Missile-Israel: इजरायल की इस मिसाइल को काफी गोपनीय रखा गया है. बताया जाता है कि यह मिसाइल 1000 किलो तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और 11500 किलोमीटर के रेंज में निशाना लगा सकती है. फिलहाल इस मिसाइल की सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUGM-133 Trident II Missile-America: अमेरिकी हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड मॉर्टिन ने इस मिसाइल को बनाया है. यह मिसाइल अमेरिका के पनडुब्बियों पर भी तैनात है. इस मिसाइल की जद में पूरी दुनिया आती है. इस मिसाइल से 7840 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदा जा सकता है.
M-51 Missile-france: फ्रांस की यह मिसाइल बैलिस्टिक मिसाइल की श्रेणी में आती है. इसे समुद्र में पनडुब्बी से भी लांच किया जा सकता है. इस मिसाईल को फ्रांसीसी नौसेना के लिए बनाया गया है. एम51 मिसाइल एक साथ 8 से 10 परमाणु हथियारों को एक साथ ले जा सकती है.
DF-41 Missile-China: चीन की यह मिसाइल 14 हजार किलोमीटर तक लक्ष्य भेद सकती है. 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलने वाली यह दुनिया की दूसरी सबसे दूर तक मार करने वाली मिसाइल है. चीन इसी मिसाइल के दम पर रूस, अमेरिका और जपान जैसे देशों को आंख दिखाता है.
R-36 Missile-Russia: यह मिसाइल दुनिया की सबसे दूर तक मार करने वाली मिसाइल है. 16 हजार किलोमीटर तक यह लक्ष्य भेद सकती है. रूस ने इसे स्पेस कार्यक्रमों ले लिए बनाया था, लेकिन बाद में मारक मिसाइल में बदल दिया. यह सबसे अधिक 550 किलो परमाणु विस्फोटक ले जाने में सक्षम है और 10 ठिकानों पर एक साथ निशाना लगा सकती है.
LGM-30 Minuteman-America: अमेरिका की यह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल है. यह 13 हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. यह तीन परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है और अलग-अलग ठिकानों पर वार कर सकती है. अमेरिकी सेना की यह सबसे लंबी मारक क्षमता वाली मिसाइल है.
Nirbhay Missile-India: भारत में निर्मति निर्भय मिसाइल 300 किलो तक परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है. 1000 किलोमीटर की रेंज में सटीक निशाना लगाती है. यह मिसाइल काफी नीचे से जाती है, जिससे रडार से बच निकलने में माहिर है. निर्भय क्रूज मिसाइल है और यह हर मौसम में काम करती है.
BrahMos Missile-India: दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक मिसाइलों में सुमार भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने भारतीय वायु सेना की ताकत गई गुना बढ़ा दिया है. इस मिसाइल को धरती, हवा या समुद्र कहीं से भी लांच किया जा सकता है. इसकी मारक छमता 490 किलोमीटर तक है. हाल ही में इसे सुखोई विमान से लांच किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -