World Dangerous Prison: ये हैं दुनिया के बेहद खतरनाक जेल, देखें तस्वीरें
सैन क्वेंटिन जेल की स्थापना 1852 में हुई थी और यह कैलिफोर्निया राज्य की सबसे पुरानी जेल है. हालांकि, जेल में एक गैस चैंबर है, लेकिन वहां जान से मारने के लिए इंजेक्शन की मदद से फांसी की सजा दी जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैंग क्वांग जेल थाईलैंड के बैंकॉक में है. इसका सरनेम बैंकाक हिल्टन रखा गया है. जेल में रहने वाले कैदी को हर दिन सजा दी जाती है.
न्यूयॉर्क में रिकर्स आइलैंड जेल में कैदी हिंसा का इतिहास रहा है. इसी वजह से यह दुनिया की सबसे सख्त जेलों में से एक है. यहां के गार्ड कभी-कभी जेल में जाने से डरते हैं.
सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया के तट पर अलकाट्राज द्वीप जेल मौजूद है. हालांकि, यह कुछ सालों से बंद है. यहां सबसे कुख्यात कैदियों में से एक स्कारफेस कैपोन रहता था.
कोलोराडो में ADX-Florence को सबसे खराब कैदियों को रखने के लिए डिजाइन किया गया है. कुछ कैदी 24 घंटे अकेले अंधेरे रूम में रहते है.
पेरिस में फ्रांस ला सैंटे जेल है. जेल को इतनी क्रूर जगह के रूप में जाना जाता है कि कई कैदियों ने वहां अपनी सजा पूरी करने के लिए अपनी जान दे दी है. 1999 में 124 कैदियों ने आत्महत्या की थी.
तुर्की में दियारबाकिर जेल की स्थिति कुख्यात रूप से अमानवीय रही है. यहां बच्चों तक को आजीवन कारावास की सजा दी जाती है.
ला सबनेटा जेल दक्षिण अमेरिका के वेनेजुएला में है. जेल को मात्र 15 हजार कैदियों को रखने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन यहां 25 हजार कैदी हैं. हर 150 कैदियों पर मात्र 1 गार्ड है.
सीरिया के पल्मायर में टैडमोर मिलिट्री जेल को दुनिया में कैदियों के लिए सबसे खतरनाक जेल माना जाता है. 1980 के समय में यहां कैदियों को बेदर्दी से मारा-पीटा जाता था.
ब्राजील में कारांदिरू जेल यकीनन दुनिया की सबसे हिंसक और घातक जेल है. 1992 में एक जानलेवा हमले में 102 कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -