World Weird Rituals: कहीं भगवान को कोल्डड्रिंक चढ़ाने की तो कहीं जिंदा इंसान का सर काट लाने की, दुनिया घूमेंगे तो जानेंगे ये अजीब प्रथाएं
पूर्वोत्तर भारत दुनिया भर में कई आकर्षक जनजातियों और दिलचस्प संस्कृतियों का घर है. यहां के कोन्याक जनजाति या नागालैंड के भयंकर हेड हंटर्स सबसे दिलचस्प है. ये लोग अपनी वीरता के लिए जाने जाते थे. ये अपने प्रतिद्वंद्वी योद्धाओं के सिर काटकर ट्रॉफी के रूप में घर पर लटकाने में गर्व महसूस करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के कलश लोगों का अपना धर्म और संस्कृति है. कलश संस्कृति का संबंध प्राचीन हिंदू धर्म से माना जाता है. कलश लोग अपनी शराब स्वयं बनाते हैं और उसका सेवन करते हैं.
कज़ाख लोग कज़ाकस्तान के रहने वाले लोग है. ये लोग बाज के साथ शिकार करते हैं. इस परंपरा को कज़ाख संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. कज़ाख घोड़े पर सवार होकर लोमड़ियों और खरगोशों का शिकार करते थे.
इंडोनेशिया के सुलावेसी आइलैंड के तोराजा में रहने वाले लोग में एक अजीबो-गरीब रिवाज है. इन लोगों में जब कोई व्यक्ति मर जाता है तो तोराजा उसे केवल बीमार मानते हैं. उनके शरीर को लोग घर के अंदर रखते हैं. इसके बाद वे लोग भैसों की बलि देते है. उन लोग का मानना है कि ऐसा करने से मरे हुए लोगों की आत्मा धरती छोड़ती है.
इंडोनेशिया के सामा-बजाउ या बाजो लोग समुद्र में रहने वाली एक खानाबदोश जनजाति हैं. ये लोग पानी के अंदर मछली का शिकार तीर कमान से करते हैं.
आखा लाओस चीन, थाईलैंड और म्यांमार की एक प्रजाति है. इनकी जीवन शैली मजबूत पारिवारिक संबंधों और सख्त नियमों से जोड़ा हुआ है. ये लोग पहाड़ियों में ऊंचे बांस के बने घरों में रहते हैं. झोपड़ियां लिंग के आधार पर विभाजित होती हैं, जिनमें से आधे पर महिलाएं रहती हैं और दूसरे आधे हिस्से का इस्तेमाल आदमी करते हैं.
सामी संस्कृति सापमी क्षेत्र से आने वाली सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक है. ये लोग स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे के उत्तरी भाग और रूस में कोला प्रायद्वीप में रहते हैं. सामी खानाबदोश लोगों के वंशज हैं जो हजारों वर्षों से उत्तरी स्कैंडिनेविया में बसे हुए थे. इन लोगों की अर्थव्यवस्था मुख्यतः बारहसिंगा पालन पर निर्भर रहती हैं.
ताओस पुएब्लो ताओस न्यू मैक्सिको से लगभग एक मील उत्तर-पूर्व में एक एडोब-दीवार वाला गांव है. यहां लगभग 150 लोग बिजली, बहते पानी या इनडोर पाइपलाइन के बिना रहते हैं. वे प्राचीन काल से दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका की ताओस घाटी में आदिवासी होने का दावा करते हैं. इन्हें यूनेस्को की तरफ से मान्यता हासिल है. वे अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते है और बाहरी लोगों को कोई भी जानकारी नहीं देते हैं.
थाईलैंड के बैंकॉक में लोग भगवान गणेश की मूर्ति के आगे लाल फैंटा की बोतल प्रसाद के तौर पर रखते है. वो लोग हिंदू देवी-देवता को पूजते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -