Ismaili Muslim: न हज पर जाते, न रोजा रखते और न पांच वक्त का नमाज पढ़ते, कौन हैं ये मुस्लिम समुदाय और कितनी है आबादी
इस्माइली मुस्लिम समुदाय के लोग 25 से अधिक अलग-अलग देशों में रहते हैं. ये मुख्य रूप से मध्य और दक्षिण एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वक्त पूरी दुनिया में इस्माइली मुस्लिम समुदाय के लोगों की जनसंख्या 1.5 करोड़ के करीब है.
इस्माइली मुस्लिम समुदाय के लोग मुसलमानों के अन्य संप्रदायों से अलग है. ये दिन भर में 5 बार नमाज नहीं पढ़ते हैं.
इस्माइली मुसलमान को अलग-अलग नामों से जानते है, जिनमें खोजा मुस्लिम, आगाखानी मुस्लिम और निजारी मुस्लिम भी कहते हैं.
इस्माइली मुसलमान जमातखानों में इबादत करते हैं, जहां पर महिलाएं भी पुरुषों के साथ मिलकर इबादत करती है.
इस्माइली मुसलमान रमजान के दौरान पूरे महीने रोजा नहीं रखते हैं. इनका मानना है कि हर दिन खुदा का होता. ये हज पर भी नहीं जाते हैं.
इस्माइली मुसलमान सबसे पहले 950 साल पहले अफगानिस्तान के खैबर प्रांत से सिंध प्रांत आए और फिर भारत पहुंच गए.
इस्माइली मुसलमान कभी भी राजनितीक विवादों में खुद को शामिल नहीं करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -