Muslim Rituals: वो पांच काम क्या हैं, जो दुनियाभर के हर मुसलमान का करना फर्ज है
इस्लाम धर्म की बुनियाद पांच स्तंभों पर टिकी है. इनमें तौहीद या शहादा, नमाज़, रोज़ा, ज़कात और हज शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए इन पांच जरूरी काम को अरकान-ए-इस्लाम और अरकान-ए-दीन भी कहा जाता है.
हर मुसलमान को ताउम्र पांच जरूरी कामों को अपनी जिंदगी का आधार मानकर चलना होता है. सुन्नी मुसलमान इस्लाम के पांच स्तंभ मानते हैं.
सच्चे मुसलमान को अल्लाह को मानना जरूरी है. उन्हें दूसरे जात को अपने में शरीक होने की मान्यता नहीं है.
हर मुसलमान आदमी और औरत के लिए पांच वक्त की नमाज भी पढ़ना जरूरी माना गया है.
किसी भी मुसलमान को नमाज काबा की तरफ मुंह करके पढ़नी पढ़ती है.
हर मुसलमान को रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखना जरूरी है. इसके अलावा मुसलमान को जकात करना जरूरी है. इसमें वो किसी गरीब को साढ़े 7 तोले सोना या साढ़े 52 तोले चांदी या इनके बराबर रकम देना होता है.
अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार हर मुसलमान को सऊदी अरब में स्थित मक्का जाना जरूरी माना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने में मक्का जाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -