क्या मिल गया दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड? बोत्सवाना की इस खदान में मिला 2492 कैरेट का हीरा
साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला है. लुकारा डायमंड नाम की कनाडाई कंपनी की कैरो खदान में 2492 कैरेट का हीरा मिला है. ये हीरा 1905 में साउथ अफ्रीका में मिले 3016 कैरेट के डायमंड के बाद मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह कैरो खदान बोत्सवाना की राजधानी गेबेरॉन से 500 किलोमीटर की दूरी पर बनी हुई है. यह वही खदान है जिसमें 2019 में 1758 कैरेट का सेवेलो डायमंड मिला था. उस हीरे को फ्रांस की फैशन कंपनी लुई वितॉन ने खरीद लिया था.
वहीं साल 2017 में इसी कैरो माइंस में 1111 कैरेट का लेसेड़ी ला रोना डायमंड मिला था, जिसे ब्रिटेन के एक जौहरी ने 444 करोड़ में खरीद लिया था. बोत्सवाना दुनिया की ऐसी जगह है जहां पर दुनिया का 20% हीरा उत्पादन होता है. यानी की सबसे बड़ी डायमंड प्रोड्यूसर प्लेस.
लुकरा डायमंड कंपनी का कहना है कि वह इस डायमंड को पाकर बेहद खुश है. उन्होंने बताया कि इस हीरे को उनकी मेगा डायमंड रिकवरी तकनीक की मदद से ढूंढा गया है. अब कंपनी 2492 कैरेट के इस डायमंड को तराशने में लगी हुई है.
बोत्सवाना में बीते महीने खनन को लेकर नया कानून लाया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि एक बार अगर किसी कंपनी को लाइसेंस मिल जाता है तो वह स्थानीय इन्वेस्टर्स को 24% की हिस्सेदारी देगी.
वैसे तो कैरो खदान में 2492 कैरेट का हीरा मिल गया है, लेकिन आज भी 1905 में साउथ अफ्रीका मिला कलिनन डायमंड दुनिया का सबसे कीमती हीरा माना जाता है. जिसे 1907 में एक ब्रिटिश राजा एडवर्ड फाइव को उपहार के तौर पर दिया गया था. इस हीरे के अलग-अलग आकार और साइज के 9 टुकड़े किए गए थे.
कलिनन डायमंड को ग्रेट स्टार का साउथ अफ्रीका भी कहते हैं, क्योंकि इसका सबसे बड़ा टुकड़ा ब्रिटेन के राजा चार्ल्स के राजदंड में तराशा गया है. वहीं इसका दूसरा और सबसे बड़ा कहा जाने वाला टुकड़ा इंपीरियल राजपरिवार के स्टेट ग्राउंड में जुड़ा हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -