एक्सप्लोरर
Welcome 2023: दुनिया ने किस अंदाज में किया नये साल का स्वागत, देखें जश्न की ये खास तस्वीरें
भारत समेत पूरी दुनिया में नये साल 2023 का आगाज हो चुका है. कोविड की मार झेल रहे चीन से लेकर युद्ध, महंगाई, पर्यावरण की समस्या से झेल रही दुनिया ने नये साल का स्वागत नई संभावनाओं की आशा के साथ किया.
![भारत समेत पूरी दुनिया में नये साल 2023 का आगाज हो चुका है. कोविड की मार झेल रहे चीन से लेकर युद्ध, महंगाई, पर्यावरण की समस्या से झेल रही दुनिया ने नये साल का स्वागत नई संभावनाओं की आशा के साथ किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/3444c7e307d15d70c8ccdd5cf25e029e1672581174893315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लंदन में किया गया नये साल स्वागत (Image Source: @charlotte2153)
1/9
![2023 के आगमन के साथ ही एशिया, अफ्रीका और यूरोप में लोगों ने नये साल का स्वागत विशेष अंदाज में किया. अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में हजारों लोग इकट्ठा हुए. जो नहीं आ पाए उन्होंने टेलीविजन और सोशल मीडिया के जरिए इन तस्वीरों को देखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/568a126cbdb3ccaf4e52c240aef4f57f41d5b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2023 के आगमन के साथ ही एशिया, अफ्रीका और यूरोप में लोगों ने नये साल का स्वागत विशेष अंदाज में किया. अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में हजारों लोग इकट्ठा हुए. जो नहीं आ पाए उन्होंने टेलीविजन और सोशल मीडिया के जरिए इन तस्वीरों को देखा.
2/9
![ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हजारों लोग इकट्ठा हुए. दो साल के कोविड रिस्ट्रिक्शन के बाद एक लाख से अधिक लोग नये साल के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए हार्बर फ्रंट पर इक्ट्ठा हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/080062c50146c638b05fe2de07255a98aa4c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हजारों लोग इकट्ठा हुए. दो साल के कोविड रिस्ट्रिक्शन के बाद एक लाख से अधिक लोग नये साल के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए हार्बर फ्रंट पर इक्ट्ठा हुए.
3/9
![नॉर्थ कोरिया में भी नये साल का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इस दौरान परमाणु हथियारों के उत्पादन में वृद्धि करने की बात कही. उन्होंने नए साल पर पहली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/f7233582b11150e2860d464e8803890b6ca41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नॉर्थ कोरिया में भी नये साल का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इस दौरान परमाणु हथियारों के उत्पादन में वृद्धि करने की बात कही. उन्होंने नए साल पर पहली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी किया.
4/9
![श्रीलंका में भी नये साल का स्वागत पूरे जोर-शोर के साथ किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि साल 2022 भले ही श्रीलंका के लिए एक कठिन साल रहा है लेकिन वह नये साल का स्वागत पूरे उल्लास और नये जोश के साथ कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/22f263105eb40a71af76d6ca3ef7b21f83596.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीलंका में भी नये साल का स्वागत पूरे जोर-शोर के साथ किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि साल 2022 भले ही श्रीलंका के लिए एक कठिन साल रहा है लेकिन वह नये साल का स्वागत पूरे उल्लास और नये जोश के साथ कर रहे हैं.
5/9
![श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनको उम्मीद है कि आने वाले दिनों में श्रीलंका की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी. उन्होने कहा कि बीते साल की परिस्थिति से उबरने के लिए वह और देश लगातार संघर्ष कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/b409fbb13f6ddeb5a6c5c354d09abfd6a8cbb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनको उम्मीद है कि आने वाले दिनों में श्रीलंका की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी. उन्होने कहा कि बीते साल की परिस्थिति से उबरने के लिए वह और देश लगातार संघर्ष कर रहे हैं.
6/9
![यूके में नये साल का स्वागत सिर्फ वहां के लोगों ने ही नहीं बल्कि बारिश ने भी किया. तीन साल बाद ऐसा हो रहा था जब लोग बिना किसी भय के नये साल का जश्न मनाने के लिए थेम्स के दोनों किनारों पर खड़े हुए. दं इंडिपेंडेंट के अनुसार लगभग 100,000 से अधिक लोग आतिशबाजी देखने के लिए इकट्ठा हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/01cbfedb400edafd57a7fd0620975db39bab1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूके में नये साल का स्वागत सिर्फ वहां के लोगों ने ही नहीं बल्कि बारिश ने भी किया. तीन साल बाद ऐसा हो रहा था जब लोग बिना किसी भय के नये साल का जश्न मनाने के लिए थेम्स के दोनों किनारों पर खड़े हुए. दं इंडिपेंडेंट के अनुसार लगभग 100,000 से अधिक लोग आतिशबाजी देखने के लिए इकट्ठा हुए.
7/9
![इस दौरान ब्रिटेन के मशहूर किले एडिनबर्ग ने भी नये साल का स्वागत पूरी तैयारी के साथ किया. इस मौके पर किले में कई त्योहारों का आयोजन किया गया और किले को कई तरह की लाइट के साथ सजाया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/b6eae939c6ebd660ecb20341921276a20871f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान ब्रिटेन के मशहूर किले एडिनबर्ग ने भी नये साल का स्वागत पूरी तैयारी के साथ किया. इस मौके पर किले में कई त्योहारों का आयोजन किया गया और किले को कई तरह की लाइट के साथ सजाया गया.
8/9
![नये साल के मौके पर दुबई में नये साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. दुबई पुलिस के मुताबिक समारोह के दौरान आतिशबाजी के आयोजन के दौरान वहां पर कुल 10,597 कर्मचारियों को तैनात किया गया था. इस दौरान यहां पर 5,800 सुरक्षा गार्ड, 1420 वॉलंटियर्स, 3651 गश्ती वाहन और 45 समुद्री नावों को तैनात किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/650ee6758979b9e713a8b8b865e3dd4ff9410.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नये साल के मौके पर दुबई में नये साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. दुबई पुलिस के मुताबिक समारोह के दौरान आतिशबाजी के आयोजन के दौरान वहां पर कुल 10,597 कर्मचारियों को तैनात किया गया था. इस दौरान यहां पर 5,800 सुरक्षा गार्ड, 1420 वॉलंटियर्स, 3651 गश्ती वाहन और 45 समुद्री नावों को तैनात किया गया था.
9/9
![थाईलैंड में भी नये साल का स्वागत काफी धूम-धड़ाके के साथ किया गया. बैंकॉक में देशी और विदेशी पर्यटकों की काफी धूम रही. कोविड की वजह से पिछले दो सालों से पर्यटन में कमी की मार झेल रहे इस देश को नये साल से काफी उम्मीदें हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/ff8b89543295fd5e649dd44b98c15e5a17349.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थाईलैंड में भी नये साल का स्वागत काफी धूम-धड़ाके के साथ किया गया. बैंकॉक में देशी और विदेशी पर्यटकों की काफी धूम रही. कोविड की वजह से पिछले दो सालों से पर्यटन में कमी की मार झेल रहे इस देश को नये साल से काफी उम्मीदें हैं.
Published at : 01 Jan 2023 09:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion