Welcome 2023: दुनिया ने किस अंदाज में किया नये साल का स्वागत, देखें जश्न की ये खास तस्वीरें
2023 के आगमन के साथ ही एशिया, अफ्रीका और यूरोप में लोगों ने नये साल का स्वागत विशेष अंदाज में किया. अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में हजारों लोग इकट्ठा हुए. जो नहीं आ पाए उन्होंने टेलीविजन और सोशल मीडिया के जरिए इन तस्वीरों को देखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हजारों लोग इकट्ठा हुए. दो साल के कोविड रिस्ट्रिक्शन के बाद एक लाख से अधिक लोग नये साल के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए हार्बर फ्रंट पर इक्ट्ठा हुए.
नॉर्थ कोरिया में भी नये साल का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इस दौरान परमाणु हथियारों के उत्पादन में वृद्धि करने की बात कही. उन्होंने नए साल पर पहली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी किया.
श्रीलंका में भी नये साल का स्वागत पूरे जोर-शोर के साथ किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि साल 2022 भले ही श्रीलंका के लिए एक कठिन साल रहा है लेकिन वह नये साल का स्वागत पूरे उल्लास और नये जोश के साथ कर रहे हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनको उम्मीद है कि आने वाले दिनों में श्रीलंका की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी. उन्होने कहा कि बीते साल की परिस्थिति से उबरने के लिए वह और देश लगातार संघर्ष कर रहे हैं.
यूके में नये साल का स्वागत सिर्फ वहां के लोगों ने ही नहीं बल्कि बारिश ने भी किया. तीन साल बाद ऐसा हो रहा था जब लोग बिना किसी भय के नये साल का जश्न मनाने के लिए थेम्स के दोनों किनारों पर खड़े हुए. दं इंडिपेंडेंट के अनुसार लगभग 100,000 से अधिक लोग आतिशबाजी देखने के लिए इकट्ठा हुए.
इस दौरान ब्रिटेन के मशहूर किले एडिनबर्ग ने भी नये साल का स्वागत पूरी तैयारी के साथ किया. इस मौके पर किले में कई त्योहारों का आयोजन किया गया और किले को कई तरह की लाइट के साथ सजाया गया.
नये साल के मौके पर दुबई में नये साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. दुबई पुलिस के मुताबिक समारोह के दौरान आतिशबाजी के आयोजन के दौरान वहां पर कुल 10,597 कर्मचारियों को तैनात किया गया था. इस दौरान यहां पर 5,800 सुरक्षा गार्ड, 1420 वॉलंटियर्स, 3651 गश्ती वाहन और 45 समुद्री नावों को तैनात किया गया था.
थाईलैंड में भी नये साल का स्वागत काफी धूम-धड़ाके के साथ किया गया. बैंकॉक में देशी और विदेशी पर्यटकों की काफी धूम रही. कोविड की वजह से पिछले दो सालों से पर्यटन में कमी की मार झेल रहे इस देश को नये साल से काफी उम्मीदें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -