World Top Bridge: दुनिया के कुछ नायाब ब्रिज, जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में आते हैं लोग, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें
यूरोप के उत्तर-पश्चिम में समुद्र के किनारे स्थित है नीदरलैंड्स. इस देश की राजधानी एम्सटर्डम में दुनिया का एक खूबसूरत ब्रिज मौजूद है. इस ब्रिज का नाम नेशियो है. इसे साल 2006 में बनाया गया था. इसकी लंबाई करीब 2,600 फीट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनार्वे देश में द ट्विस्ट नाम से मशहूर ये ब्रिज बहुत ही खूबसूरत है. इसका नाम ट्विस्ट इसके आकार को लेकर पड़ा है. ये देखने में घुमावदार है. ये ब्रिज तीन हिस्सों में बंटा हुआ है. इस पुल का कुल एरिया 11 हजार वर्ग फीट है.
इस ब्रिज का नाम शेख जायद ब्रिज है. ये अरब देश अबू धाबी में स्थित है. ये अपनी लाजवाब खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. इस ब्रिज का डिजाइन लेट जाहा हदीद ने किया था. इस ब्रिज को बनाने में कुल 300 मिलियन डॉलर का खर्च आया था.
चीन एशिया के सबसे डेवलप्ड देशों में शामिल है. चीन के झेजियांग शहर में रूई ब्रिज स्थित है. इसका आकार रिबन की तरह है. इस ब्रिज का निर्माण शेनजियानजू घाटी पर किया गया है. ये ब्रिज 2020 में बन कर तैयार हुआ था.
दुनिया के सबसे पावरफुल देश अमेरिका में ये खूबसूरत सा ब्रिज मौजूद है. इस ब्रिज को लोग गोल्डन गेट ब्रिज के नाम से जानते हैं. ये अमेरिका के बड़े शहरों में से एक सैन फ्रांसिस्को में मौजूद है. ये ब्रिज साल 1937 में बन कर तैयार हुआ था. इसका डिजाइन इरविंह मोरो ने किया था.
हेलिक्स ब्रिज सिंगापुर के बीच से होकर गुजरता है. ये ब्रिज मरीना सेंटर को मरीना साउथ से जोड़ता है. ये साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था.
टिनटैगल ब्रिज यूके में स्थित है. इस पुल पर जाने के लिए पहाड़ों की सबसे ऊंची चोटी पर जाना पड़ता है, जो जोखिमों से भरा है. इसको 2019 में बनाया गया था. इस ब्रिज ने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं.
ये कॉन्स्टीट्यूशन ब्रिज है, जो इटली के सबसे खूबसूरत शहर वेनिस में मौजूद है. इस ब्रिज को साल 2008 में बनाकर तैयार किया गया था. इस ब्रिज का डिजाइन सैंटियागो कैलात्रावा ने किया था.
ये ब्रिज भी इटली के वेनिस शहर में मौजूद है. ये दुनिया के सबसे पुराने ब्रिज में शामिल है. इसको 16वीं शताब्दी में बनाया गया था. ये शहर के ग्रैंड कैनाल के ऊपर बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -