हवा में टकराए दो प्लेन तो कभी गेट खुलने से हुआ ब्लास्ट... ये हैं दुनिया के 5 बड़े हवाई हादसे
इस हादसे से पहले भी दुनिया में कई प्लेन क्रैश की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. आज हम आपको दुनिया के पांच सबसे बड़े प्लेन हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया का सबसे बड़ा प्लेन क्रैश 27 मार्च 1977 को स्पेन के लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर हुआ था. इस एयरपोर्ट पर पैन एयर और केएलएम एयरलाइंस के प्लेन टकरा गए थे. इस हादसे में यात्री और क्रू मेंबर मिलकर कुल 583 लोगों की मौत हो गई थी.
दुनिया का दूसरा बड़ा विमान हादसा जापान में हुआ. 12 अगस्त 1985 को टोक्यो से करीब 100 किमी जापान एयरलाइंस की फ्लाइट 123 ने टोक्यो से ओसाका के लिए उड़ान भरी थी. करीब आधे घंटे बाद प्लेन ताकामागहारा माउंटेन से टकरा गया था, इस हादसे में 15 क्रू मेंबर सहित कुल 520 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली के चरखी दादरी में 12 नवंबर 1996 को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमान हादसा हुआ. चिमकेंट से दिल्ली आ रही कजाकिस्तान एलरलाइंस फ्लाइट 1907 और दिल्ली से धाहरन जा रही सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट 763 हवा में ही टकरा गई थी. इस हादसे में विमान में बैठे सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी.
चौथा सबसे बड़ा प्लेन क्रैश तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट 981 का हुआ. यह फ्लाइट ओरली एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. कुछ देर बाद विमान के कार्गो का गेट प्लेन से अगल हो गया, जिसके बाद बड़ा विस्फोट हुआ. इसके बाद प्लेन का ऊपरी हिस्सा ढ़ह गया. यह प्लेन पेरिस के उत्तर-पूर्व स्थित जंगल में क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में प्लन में सवाल सभी 346 यात्रियों की मौत हो गई थी.
आयरलैंड में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा प्लेन हादसा हुआ था, जो एयर इंडिया से जुड़ा है. एयर इंडिया की फ्लाइट 182 ने टोरंटो से 23 जून 1958 को टोरंटो से उड़ान भरी. इसे मॉन्ट्रियल से लंदन होते हुए दिल्ली पहुंचना था. आयलैंड में प्लेन के कार्गो में अचनाक बड़ा विस्फोट हो गया, जिसमें सभी 307 यात्रियों और 22 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -