एक्सप्लोरर
जब अचानक से सामने आया दुनिया का सबसे बड़ा सांप तब...अमेजन रेनफॉरेस्ट में मिला ग्रीन एनाकोंडा, 26 फीट लंबा और 200 किलों था वजन
World's Largest Snake: क्या हो अगर आपके सामने सांप आ जाए. आपका शरीर डर से कांपने लगेगा. ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ.

दुनिया का सबसे बड़ा सांप ग्रीन एनाकोंडा
1/6

अमेजन रेनफॉरेस्ट में दुनिया का सबसे बड़ा सांप पाया गया जो एक उत्तरी ग्रीन एनाकोंडा है. नीदरलैंड के प्रोफेसर को सांप को देखकर बिल्कुल डर नहीं लगा और उन्होंने उसके साथ तस्वीर भी खिंचाई.
2/6

इस सांप की खोज वाइल्ड लाइफ टीवी एंकर फ्रीक वॉन्क ने की है. जब वो पानी में तैर रहे थे तभी अचानक से उनके सामने नई प्रजाति का सांप आ गया.
3/6

सांप को देखकर वॉन्क बिलकुल भी नहीं डरे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया में सांप के साथ तैरने की एक वीडियो भी शेयर की है. सांप 26 फीट लंबा और उसका वजन 200 किलों है.
4/6

फ्रीक वॉन्क ने बताया कि सांप की खोज 9 देशों के 14 वैज्ञानिकों ने मिलकर की है और यह दुनिया का सबसे बड़ा सांप है, जिसका सिर इंसान के सिर जितना बड़ा है और शरीर कार के टायर जितना चौड़ा.
5/6

डायवर्सिटी की एक स्टडी के अनुसार, ग्रीन एनाकोंडा के जीन में दूसरे एनाकोंडा के मुकाबले 5.5 फीसदी का फर्क होता है.
6/6

साइंटिस्ट ने इसका लैटिन नाम Eunectes akayima रखा है जिसका मतलब उत्तरी ग्रीन एनाकोंडा होता है.
Published at : 22 Feb 2024 02:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion