जब अचानक से सामने आया दुनिया का सबसे बड़ा सांप तब...अमेजन रेनफॉरेस्ट में मिला ग्रीन एनाकोंडा, 26 फीट लंबा और 200 किलों था वजन
अमेजन रेनफॉरेस्ट में दुनिया का सबसे बड़ा सांप पाया गया जो एक उत्तरी ग्रीन एनाकोंडा है. नीदरलैंड के प्रोफेसर को सांप को देखकर बिल्कुल डर नहीं लगा और उन्होंने उसके साथ तस्वीर भी खिंचाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सांप की खोज वाइल्ड लाइफ टीवी एंकर फ्रीक वॉन्क ने की है. जब वो पानी में तैर रहे थे तभी अचानक से उनके सामने नई प्रजाति का सांप आ गया.
सांप को देखकर वॉन्क बिलकुल भी नहीं डरे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया में सांप के साथ तैरने की एक वीडियो भी शेयर की है. सांप 26 फीट लंबा और उसका वजन 200 किलों है.
फ्रीक वॉन्क ने बताया कि सांप की खोज 9 देशों के 14 वैज्ञानिकों ने मिलकर की है और यह दुनिया का सबसे बड़ा सांप है, जिसका सिर इंसान के सिर जितना बड़ा है और शरीर कार के टायर जितना चौड़ा.
डायवर्सिटी की एक स्टडी के अनुसार, ग्रीन एनाकोंडा के जीन में दूसरे एनाकोंडा के मुकाबले 5.5 फीसदी का फर्क होता है.
साइंटिस्ट ने इसका लैटिन नाम Eunectes akayima रखा है जिसका मतलब उत्तरी ग्रीन एनाकोंडा होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -