यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में दुनियाभर में प्रदर्शन, लोगों ने पुतिन की हिटलर से की तुलना, देखें PICS
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पुतिन के विरोध की आवाजें दुनिया भर में फैलती जा ही हैं. अमेरिका, जर्मनी, तुर्की समेत अन्य देशों में लोग विरोध जता रहे हैं तो साथ ही पुतिन को उन्हीं के देश के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है. रूस के सैकड़ों लोग भी सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं. लोगों में पुतिन के खिलाफ गुस्सा दिख रहा है साथ ही उनकी तुलना हिटलर से की जा रही है. आइये देखते हैं पुतिन और रूस के विरोध की कुछ खास तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजर्मनी में हजारों की संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर पुतिन की तुलना हिटलर से की और नारे लगाते हुए इस युद्ध को रोकने की अपील की. यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में बर्लिन में लगभग एक लाख लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने बताया कि मध्य बर्लिन में ब्रैंडनबर्ग गेट के आसपास भारी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं और उन्हें अतिरिक्त जगह मुहैया कराई जा रही है. कुछ लोगों ने इस दौरान यूक्रेन छोड़ो, पुतिन जाओ-इलाज कराओ और यूक्रेन और दुनिया को शांत रहने दो लिखी हुई तख्तियां प्रदर्शित कीं.
यूक्रेन पर रूस के हुए हमले में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. आम नागरिकों से लेकर बच्चे में इन मौतों में शामिल हैं. पुतिन का यूक्रेन के खिलाफ ये रुख लोगों को बर्दाशत नहीं होते दिख रहा है. लोग पुतिन के इस रवैये को हिटलर से तुलना कर रहे हैं. लोगों का कहना पुतिन नया हिटलर बन गया है.
पुतिन के खिलाफ रूस के लोग भी सड़कों पर उतरें हैं. रशिया के लोग हाथ में फ्लैग लिए पुतिन और हमले के इस फैसले की निंदा कर रहे हैं. विरोध कर रहे लोगों के हाथों में कुछ ऐसे पोस्टर दिखे जिसमें लिखा है, मैं रशिया से हूं और यूक्रेन पर हुए हमले के खिलाफ खड़ा हूं.
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाली और यूक्रेन का समर्थन किया. व्हाइट हाउस के सामने रैली निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी के हाथ में यूक्रेन का झंडा और युद्ध रोकने की अपील वाले पोस्टर नजर आए.
लोगों में पुतिन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. यूक्रेन के समर्थन में भारी तादाम लोग फ्लैग के साथ खड़े हैं और रूस से युद्ध रोकने की अपील कर रहे हैं.
रूसी राष्ट्रपति के कदम की तुलना नाजी हिटलर के साथ की जा रही है जबकि ऐसे ही आरोप पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर लगाते रहे हैं.
पुतिन के खिलाफ लोगों में किस कदर गुस्सा है इस तस्वीर से साफ समझा जा सकता है. लोग फासिस्ट पुतिन का नारा लगा रहे हैं.
इसी तरह स्पेन के मैड्रिड से भी तस्वीरें देखने को मिली हैं. यहां भी लोग यूक्रेन का समर्थन करते दिखे हैं. लोग पुतिन को आक्रमणकारी कहते हुए स्टाप पुतिन के नारे लगा रहे हैं.
रूस का यूक्रेन के हमले बाद से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन में लोगों को खाने-पीने की चीज़ों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, रूस अपने हमले में और तेजी लाने की तैयारी कर रहा है. लोग पुतिन के खिलाफ खड़े होकर इस वॉर को खत्म करने की अपील कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -