Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Year Ender 2023: तुर्किए भूंकप से लेकर इजरायल-हमास युद्ध तक, साल 2023 को दुनिया कौन सी घटनाओं के लिए रखेगा याद, देखें तस्वीरें
साल 2023 के शुरूआती महीनों में ही फरवरी के दौरान तुर्किए तेज भूकंप के झटकों से दहल गया. इस भूकंप की तीव्रता 7.5 थी, जिसने पूरी दुनिया में को चिंता में डाल दिया था. इस दौरान लगभग 55 हजार लोगों की मौत हो गई और 1 लाख से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूस और यूक्रेन युद्ध की शुरुआत भले ही 24 फरवरी 2022 में हुई थी, लेकिन ये युद्ध लंबा खींचता चला गया और साल 2023 में इसने 1 साल पूरे कर लिए. इस दौरान रूस और यूक्रेन के लाखों सैनिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म होने की कगार पर नहीं है. इस युद्ध के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी जानलेवा हमला किया गया.
साल के आखिरी पल में 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया. इसके बाद इजरायल ने फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी. इस दौरान अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत गाजा पट्टी में हो चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में इजरायली बंधक हमास के गिरफ्त में कैद हैं.
सूडानी सशस्त्र बलों (SFA) और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच एक हिंसक संघर्ष की शुरुआत 15 अप्रैल 2023 को हुई. इस दौरान सूडान के कई सरकारी स्थलों पर RSF ने हमले किए, जिसमें खार्तूम और दारफुर में तीव्र लड़ाई हुई. साल 2019 में SFA और RSF ने उमर अल-बशीर को सत्ता से उखाड़ फेंकने का प्रण लिया था. हालांकि, बाद में दोनों के बीच बात नहीं बनी और आपस में ही लड़ाई शुरू कर दी. इस दौरान 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. भारत सरकार ने Operation Kaveri के मदद से सूडान में फंसे 3862 नागरिकों देश से बाहर निकाल लिया.
ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स को 6 मई, 2023 को वेस्टमिंस्टर एब्बे में यूनाइटेड किंगडम के राजा का ताज पहनाया गया. साल 2022 सितंबर में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स की ताजपोशी की गई. ताजपोशी से जुड़े समारोह में दुनिया भर से लोगों को बुलाया गया, जिसमें भारत की ओर से प्रेसिडेंट द्रोपदी मूर्मू शामिल हुई थी.
ओशनगेट एक्सपीडिशन द्वारा संचालित सबमर्सिबल टाइटन का टाइटैनिक के मलबे से गोता लगाने के दौरान 18 जून, 2023 को संपर्क टूट गया. अगले चार दिनों तक पूरी दुनिया घटना को लेकर चिंतित रही. हालांकि, चार दिनों के बाद सबमर्सिबल टाइटन का मलबा खोजा गया और पुष्टि की गई की सबमर्सिबल में सवार सारे 5 लोगों की मौत हो गई.
नॉर्थ कोरियाई नेता और तानाशाह किम जोंग उन ने सितंबर 2023 में रूस की यात्रा की. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनकी मेजबानी की. दोनों ने दुनिया के अपनी मजबूत दोस्ती के संकेत दिए. इस दौरान नॉर्थ कोरिया ने रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए हथियारों की सप्लाई करने का भी वादा किया, जिसके बदले में रूस ने स्पेस टेक्नोलॉजी साझा करने का वादा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -