जाकिर नाइक के इंडिया से दुम दबाकर भागने की क्या सच्ची है कहानी? बेटे फारिक नाइक ने सुनाई इनसाइड स्टोरी
इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस समय मलेशिया में रह रहा है. इस्लाम को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले और उपदेश देने वाले जाकिर नाइक को लेकर यह कहा जाता है कि वह अपने पूरे परिवार को लेकर भारत छोड़कर भाग गया था, लेकिन इस बात को लेकर उनके बेटे फारिक नाइक ने खुलासा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तानी युट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जाकिर नाइक के बेटे फारिक नाइक ने कहा कि मीडिया में यह बात उड़ रही थी कि जाकिर नाइक अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए, लेकिन सच तो यह है कि उस समय परिवार भारत में था ही नहीं. उस दौरान उनका परिवार मक्का में था.
फारिक नाइक ने कहा कि यह मुद्दा ईद के एक दिन पहले शुरू हुआ था, जिसकी वजह से मीडिया वालों के लगातार इंटरव्यू के लिए कॉल पर कॉल आ रहे थे. उस दौरान बांग्लादेश में एक बम ब्लास्ट हुआ था और जिसने बम ब्लास्ट किया था वह शख्स उनके पिता जाकिर नाइक का फेसबुक पर फॉलोअर था. इसके बाद यह कहा जा रहा था कि जाकिर नाइक टेररिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं.
जाकिर नाइक और उनके परिवार का कहना था कि उनके एक भी वीडियो को उठा कर देख लीजिए. उसमें कहीं भी आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात नहीं की गई है बल्कि आतंकवाद को खत्म करने की बात कहते हैं.
फारिक ने बताया कि मक्का में उनका परिवार यह डिसाइड नहीं कर पा रहा था कि वह भारत जाएं या ना जाएं. इसके बाद परिवार में यह तय किया कि वह भारत के बाहर रहेंगे क्योंकि दावती काम को बंद नहीं किया जा सकता.
फारिक से जब यह पूछा गया कि भारत सरकार का क्या कहना था तो उन्होंने कहा कि उनके अब्बा के ऊपर कई सारे इल्जाम लगाए गए, लेकिन किसी में भी वह आरोपी नहीं पाए गए. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने उनके पिता से कहा था कि आपको व्यक्तिगत तौर पर भारत आना पड़ेगा उसके बाद सरकार तय करेगी कि आगे क्या करना है.
फारिक का कहना था कि पूरे दुनिया में और भारत में भी ऐसे कई मामले हैं, जहां पर गलत केस में लोगों को फंसा कर 15-20 साल की जेल करवा दी जाती है. इसके बाद जाकिर नाइक ने भारत सरकार से कहा कि यदि आपको कोई बात करनी है तो हम जूम कॉल के जारिए जुड़ सकते हैं, लेकिन उन लोगों ने बात नहीं मानी. फारिक ने कहा कि यदि सही तौर पर सुनवाई हुई तो हम जरूर वापस जाएंगे.
फारिक का यह भी कहना था कि जब से मोदी सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आप लोग वापस जाएंगे? जिसके जवाब में जाकिर नाइक के बेटे ने कहा की दावत का काम तो हम कहीं से भी कर सकते हैं. ऐसा जरूरी नहीं कि हमें भारत में रहकर ही अपना का काम करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -