अंतरिक्ष में 1000 साल पहले दिखा था सुपरनोवा, एस्ट्रोनॉमर्स को अब दिखा उसका 'भूत'
अंतरिक्ष में साल 1181 में एक सुपरनोवा दिखा था. इस सुपरनोवा का भूत एक हजार साल एस्ट्रोनॉमर्स फिर से अंतरिक्ष में दिखाई दिया है. चीनी एस्ट्रोनॉमर्स ने बताया है कि इस सुपरनोवा के लेफ्टओवर जॉम्बी अंतरिक्ष में नजर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक हजार साल पहले ये सुपरनोवा छह महीने तक अंतरिक्ष में दिखाई देता रहा था. तब चीन और जापान ने इसका नाम गेस्ट स्टार रखा था. अब इसको एसएन 1181 के नाम से जाना जाता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह टाइप आईएएक्स सुपरनोवा से ताल्लुक रखता है.
रिसर्चर्स ने कहा कि यह जॉम्बी सुपरनोवा के थर्मोन्यूक्लियर का परिणाम है. यानी दो व्हाइड छोटे सुपरनोवा टकराए होंगे, लेकिन यह विस्फोट पूरी तरह नहीं हो पाया होगा, जिसकी वजह से यह जॅाम्बी स्टार रह गया होगा.
द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में छपे एक आर्टिकल के लेखक ताकातोशी ने कहा अंतरिक्ष में लगभग 20 या 30 टाइप लैक्स सुपरनोवा मौजूद हैं, लेकिन ये अकेला ही ऐसा है जो हमारी गैलेक्सी में हमें मिला है.
स्टडी से यह भी पता चला कि पिछले 20 सालों में एसएन 1181 की सतह से अचानक से तेज गति वाली तारकीय हवा बहनी शुरू हो गई, जिसने इसमें एक रहस्यमयी औरा बना दिया.
रिसर्चर्स ने कहा कि एक हजार साल पहले हुई इस घटना से सपरनोवा के जीवन और इनकी मृत्यु को समझने में आसानी होगी और यह भी पता चलेगा कि ग्रहों के निर्माण में यह कैसे योगदान देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -