Politicians Who Were IAS Officers: कभी कड़क IAS अधिकारी के तौर पर थी पहचान, राजनीति में भी चर्चित रहे ये नाम
यशवंत सिन्हा बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार थे. हालांकि पार्टी में नरेंद्र मोदी के उदय के बाद से वह हाशिये पर जाते गए और अब पार्टी से बाहर हैं. यशवंत सिन्हा 1960 बैच के IAS अफसर हैं. वह साल 1984 तक प्रशासनिक सेवा में रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआर के सिंह बीजेपी के बड़े नेता हैं. उन्हें केंद्र में मंत्री पद भी मिला. आर के सिंह 1975 बैच के आईएएस अधिकारी थे. 1990 में रथ यात्रा निकालते हुए एल के आडवाणी को जब बिहार के समस्तीपुर में गिरफ्तार किया गया था तब आर के सिंह ही जिले के डीएम थे.
अजीत जोगी अब हमारे बीच नहीं हैं. वह छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे. अजीत जोगी 1968 बैच के आईएएस अफसर थे. पहले उनका सेलेक्शन आईपीएस के लिए हुआ था लेकिन उन्होंने दोबारा से परीक्षा दी और फिर आईएएस बन गए.
बीजेपी नेता अल्फोंज कन्ननाथनम 1979 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से केरल के कोट्टायम जिले के रहने वाले हैं. अल्फोंज कन्ननाथनम राज्यसभा सांसद बने फिर नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी बने.
वीएस चंद्रलेखा 1971 बैच की आईएएस अधिकारी रही हैं. उनका कैडर तमिलनाडु था. चंद्रलेखा पर एसिड अटैक हो चुका है. उस हादसे के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल वह बीजेपी में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -