UP Elections 5 Hot Seats: गोरखपुर से करहल तक, यूपी की इन पांच विधानसभा सीटों पर टिकी हैं सबकी नजरें
उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा की सीटें हैं. 202 सीट अपने पाले में कर लेने वाली पार्टी सरकार बनाती है. इस बार के चुनाव में इन 403 सीटों में से पांच सीटों पर लोगों की निगाहें टिकी हैं. इन पांच सीटों को हॉट सीट माना जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहला नाम है गोरखपुर सदर विधानसभा सीट का. इस सीट से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव मैदान में हैं. योगी आदित्यनाथ के मुकाबले सपा की ओर से सुभावती शुक्ला हैं.
दूसरी सीट जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही वो है करहल विधानसभा सीट. इस सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें टक्कर दे रहे हैं बीजेपी के एसपी बघेल.
सिराथू विधानसभा सीट भी हॉट सीट बन गई है. यहां से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. केशव मौर्य को टक्कर दे रही हैं अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल.
रामपुर विधानसभा सीट पर आजम खान की उम्मीदवारी ने भी उसे हॉट सीट बना दिया है. समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
कैराना विधानसभा सीट भी प्रदेश के सबसे ज्यादा चर्चित विधानसभाओं में से एक है. इस सीट पर बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को टिकट दिया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -