Mayawati से Mulayam Singh Yadav तक, यूपी के सीएम रहे इन नेताओं के पास नहीं कोई अपनी कार
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री हैं. सीएम योगी के पास टोयोटा की फॉर्च्यूनर और इनोवा कार है. यह जानकारी उन्होंने 2017 के अपने चुनावी हलफनामे में दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुलायम सिंह यादव से पहले करीब डेढ़ साल के लिए राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. राजनाथ सिंह मौजूदा समय में नरेंद्र मोदी सरकार में रक्षा मंत्री हैं. राजनाथ सिंह ने 2019 में जो चुनावी हलफनामा दिया उसमें बताया था कि उनके पास कोई कार नहीं है.
अखिलेश यादव से पहले मायावती राज्य की मुख्यमंत्री थीं. वह साल 2007 से 2012 तक आखिरी बार सीएम रही हैं. मायावती वैसे 4 बार यूपी की सीएम बन चुकी हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक मायावती के पास सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हैं लेकिन अपने नाम पर कोई कार नहीं है.
मायावती से पहले 2002 से 2007 तक मुलायम सिंह यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे. मुलायम सिंह इससे पहले भी दो बार इस पद पर रह चुके थे. वह केंद्र में रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. मुलायम सिंह ने भी अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास अपनी कोई कार नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -