Polticians real Name: योगी आदित्यनाथ से सनी देओल तक, क्या आप जानते हैं इन 5 राजनेताओं के असली नाम
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है. नाथ संप्रदाय से जुड़ने के बाद उनका नाम योगी आदित्यनाथ पड़ गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी का असली नाम एंटोनिया एडविज अल्बिना माइनो है. उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी से शादी की थी. राजीव गांधी से शादी के बाद उनका नाम सोनिया गांधी पड़ा.
सनी देओल अभिनेता से राजनेता बन गए हैं. वह पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है. फिल्मों में आने के बाद उनका नाम सनी पड़ गया था.
योगी बालकनाथ राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. उनका असली नाम गुरुमुख है. नाथ संप्रदाय से जुड़ने के बाद उनका नाम योगी बालकनाथ पड़ गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -