योगी आदित्यनाथ से लेकर मुलायम सिंह यादव तक, जानिए इन चर्चित नेताओं के हैं कितने भाई-बहन
भारतीय राजनीति में अक्सर परिवारवाद की चर्चा होती है. दरअसल भारत में कई परिवार ऐसे हैं जिसके तमाम सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं या रहे हैं. ऐसी ही राजनीतिक चर्चाओं के बीच आइए जानते हैं देश के कुछ मशहूर नेताओं के कितने भाई बहन हैं और उनमें से कितने राजनीति में सक्रिय हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी के कुल 9 भाई बहन हैं. इनमें से तेजस्वी के अलावा तेज प्रताप यादव और बहन मीसा भारती राजनीति में सक्रिय हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुल 7 भाई-बहन हैं. इन सातों में से सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही राजनीति में हैं.
मुलायम सिंह यादव का परिवार देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा कहलाता है. मुलायम को मिलाकर वो छह भाई बहन हैं. मौजूदा वक्त में वह और उनके भाई शिवपाल यादव राजनीति में सक्रिय हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल छह भाई बहन हैं. बेहद साधारण से परिवार से निकल नरेंद्र मोदी पहले संघ से जुड़े और फिर गुजरात के सीएम भी बने. तीन बार गुजरात का सीएम रह चुके नरेंद्र मोदी 2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं.
फिल्म अभिनेता सनी देओल भी राजनीति में उतर चुके हैं. वह पंजाब में गुरदासपुर सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. सनी समेत परिवार में कुल छह भाई बहन हैं. इनमें से 2 सौतेली बहन हैं. सनी के भाई बहनों में सिर्फ वही पॉलिटिक्स में हैं.
बता दें कि सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी भी बीजेपी सांसद हैं. सनी के पिता धर्मेंद्र बीकानेर से बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -