Yogi Adityanath Security: योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में सुरक्षाकर्मी क्यों पकड़ते हैं लोगों के कंधे, जानिए कारण
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में इस बात को प्रमुखता से कह रहे हैं कि वह फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव का दावा है कि बीजेपी सरकार दोबारा किसी कीमत पर सत्ता में नहीं आएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात योगी आदित्यनाथ की करें तो वह साल 2017 से यूपी के मुख्यमंत्री हैं. अपने कार्यकाल के दौरान योगी आदित्यनाथ अकसर जनता दरबार लगाया करते थे.
योगी के जनता दरबार में प्रदेशभर से फरियादी अपनी परेशानियां लेकर आते थे जिन्हें सुनकर सीएम योगी जरूरी कार्रवाई के निर्देश देते थे.
योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार की कुछ तस्वीरें जो मीडिया में आईं उनमें दिखा कि योगी जिस महिला या पुरुष के पास जाते सुरक्षाकर्मी पीछे से उसके कंधे पर हाथ रख देते.
ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया में हैं. इस बाबत योगी आदित्यनाथ से एक इंटरव्यू में सवाल भी पूछा गया था. सीएम ने ऐसा करने के पीछे का कारण बताया था.
योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि बुजुर्ग या महिलाएं उनके पैर या उनके सामने हाथ न जोड़ें इसके लिए सुरक्षाकर्मी कंधे पर हाथ रखते हैं.
सीएम योगी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि भारतीय संस्कृति में महिलाएं उनकी मां समान हैं और वह उनके आगे हाथ जोड़ें या पैर छुएं यह उन्हें पसंद नहीं है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने युवावस्था में ही संन्यास ले लिया था. वह नाथ संप्रदाय से जुड़े और फिर अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ के पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति में आ गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -