बच्चा जो कभी मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया गया, वह जब पहली बार स्कूल गया
एक साल बाद सब कुछ बदल गया, होप की जिंदगी पूरी तरह बदल गई और उसके नन्हें कदम पहली बार स्कूल की तरफ बढ़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्क्रीन पर जो दो अलग-अलग तस्वीरों में जो बच्चा दिखाई दे रहा है उसकी कहानी बेहद दर्दनाक है. इस बच्चे की कहानी इंसानियत के दो पहलुओं को बयां करती है. आपको जानकर हैरानी होगी की तस्वीर में दिखने वाले दो अलग-अलग बच्चे असल में एक ही हैं. एक तस्वीर उसका बीता हुआ कल है और एक तस्वीर में उसका आज है. होप नाम के इस नाइजीरियन बच्चे को इसके मां-बाप ने एक साल पहले सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया था. होप के मां-बाप को लगा की उसका यह बच्चा शापित है.
लेकिन कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं उसकी मदद खुदा करता है. एंजा रिग्रेन लोवेन नाम की इस जर्मन सोशल वर्कर की नजर जब सड़क पर पड़े होप पर पड़ी तो वह तुरंत मदद के लिए दौड़ी.
कभी सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खाने को अकेला छोड़ दिया गया होप आज कुछ ऐसा दिखाता है. उसके चेहरे पर बदहाली के बादल नहीं बल्कि खुशियों बारिश हो रही है.
लोवेन ने होप के इस पूरे सफर को तस्वीरों के जरिए शेयर किया है. लोवेन ने जो इंसानियत की मिसाल कायम की है, उसके बारे में जितना भी कहा जाए वो कम है. तस्वीरों में देखिए होप का कल और आज.
लोवेन एक सोशल वर्कर हैं और बच्चों से उन्हें बेहद लगाव है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -