तस्वीरों में देखें: कुछ ही घंटों में चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में मचाई तबाही, सड़कों पर गिरे पेड़, ऐसा था मंज़र
तूफान की वजह से उरण, रत्नागिरी रायगढ़ और मुंबई पर खासा असर पड़ा है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि मुंबई आते आते तूफान कमज़ोर पड़ गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तूफान की वजह से कई इलाकों में भारी मात्रा में पुराने पेड़ गिर गए हैं. सड़कों पर पेड़ गिरने से कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आईं हैं.
रायगढ़ जिला के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि तूफान के कारण भारी वर्षा हो रही है और कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं.
इस तूफान ने महाराष्ट्र के अलीबाग में खूब उथल पुथल मचाई. जब ये तूफान अलीबाग से टकराया तो इसकी रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. इतनी तेज़ हवाएं चलीं कि कई पेड़ जड़ों से उखड़ गए. कई जगह पेड़ गिरने की वजह से सड़कें बंद हो गईं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवात निसर्ग के मुंबई से 95 किलोमीटर दूर अलीबाग के पास पहुंचने की प्रक्रिया दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शुरू हो गई थी.
चक्रवाती तूफान के खतरे के मद्देनज़र मुंबई एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि शाम को 5 बजे के बाद जब तूफान मुंबई से गुजर गया तो शाम 6 बजे एयरपोर्ट को खोल दिया गया और विमानों की आवाजाही शुरू कर दी गई.
जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा है कि चक्रवात निसर्ग के कारण रायगढ़ से 87 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन का दिवे आगर क्षेत्र प्रभावित हुआ है.
चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ चुका है. तूफान के आगे बढ़ जाने के बाद अब उन इलाकों से तबाही के मंज़र सामने आने लगे हैं, जहां जहां इस तूफान ने दस्तक दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -