भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ NOKIA 105, जल्द आएगा NOKIA 130

दोनों ही फोन में 1.8 इंच का कलर स्क्रीन और हैंडी एलईडी टार्च लाइट है और ये तीन रंगों में आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कंपनी ने सोमवार को नोकिया 105 और नोकिया 130 फोन का लॉन्च किया जो उन्नत डिजायन और अपडेटेड फीचर्स से लैस है. फिनलैंड की स्टार्टअप कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक है.

इसमें एक बार चार्ज करने पर 11.5 घंटो की वीडियो प्लेबैक क्षमता है, साथ ही यह ब्लूटूथ का भी समर्थन करता है.
नोकिया 105 भारतीय बाजार में खुदरा दुकानों में 19 जुलाई से उपलब्ध होगा. यह तीन रंगों में नीला, काला और सफेद में उपलब्ध होगा तथा इसकी कीमत सिंगल सिम वेरिएंट की 999 रुपये और ड्यूअल सिम वेरिएंट की 1,149 रुपये होगी.
दोनों ही फोन में 1.8 इंच का कलर स्क्रीन और हैंडी एलईडी टार्च लाइट है और ये तीन रंगों में आते हैं.
एचएमडी ग्लोबल ने एक बयान में कहा, साल 2016 में दुनिया भर में कुल 40 करोड़ फीचर फोन की बिक्री हुई. हम कनेक्टिविटी की जरुरत और उसके फायदों को कभी कम करके नहीं आंक सकते और हम ऐसे डिवाइस बनाते रहेंगे जो दुनिया भर के लोगों को अपने क्षितिज के विस्तार का मौका दे.
नोकिया की इन डिवाइसों में 'कीमेट' फीचर दिया गया है जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाता है.
नोकिया 130 में 1.8 इंच का कलर स्क्रीन है बेहतरीन वीडियो अनुभव मुहैया कराता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -