नए अंदाज में वापस आया आपका पसंदीदा मोबाइल 'नोकिया 3310', देखें तस्वीरें और वीडियो...
नोकिया के इस नए फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन की कीमत 49 यूरो रखी है. जिसकी कीमत भारत में लगभग 3500 रुपये के आस पास हो सकती है. नोकिया की तरफ से रीलॉन्च किया गया फोन साल 2017 की दूसरी तिमाही तक भारतीय बाजारों में लाया जा सकता है.( सभी तस्वीरें नोकिया के शेयर किए गए वीडियो से ली गई हैं.)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोकिया के 3310 सीरीज को दोबारा नए कलेवर के साथ लॉन्च किया गया है जिसे साल 2000 में पहली बार लॉन्च किया गया था.
HMD ग्लोबल नोकिया के सक्सेसर फोन 3310 को नए डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन पुराने 3310 की डिजाइन से बहुत अलग होगा लेकिन कोशिश की गई है कि ये पहले के फोन की तरह ही दिखाई दे. आगे की स्लाइड्स देखें नए नोकिया 3310 की तस्वीरें और जानें खूबियां...
उम्मीद है कि तस्वीर में दिखाई दे रहे सभी कलर्स में इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी ने फोन में वही मशहूर ‘स्नेक’ गेम दिया है जिससे लोग घंटों इस फोन से चिपके रहते थे.
2.40 इंच की स्क्रीन हो सकती है जो 256K सपोर्टिव होगी .इसमें इस नए अवतार में यूएसबी पोर्ट और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी. नोकिया 3310 की बैटरी 1200mAh दी गई है.
कंपनी की मानें तो नोकिया के नए 3310 फोन से 22 घंटे तक बातें की जा सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -