नोरा फतेही जब नाम कमाने के लिए कनाडा से इंडिया आई थीं तो वह इस देश में किसी को नहीं जानती थीं. शुरुआती दिनों में उन्होंने मुंबई में काफी स्ट्रगल की जिसकी कुछ बुरी यादें उनके मन में आज भी ताज़ा हैं. ऐसा ही एक किस्सा नोरा ने करीना कपूर खान के चैट शो व्हाट वुमन वांट में सुनाया है जिसे सुन आप चौंक जाएंगे. (Photo credit: instagram)
2/7
नोरा ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं तो एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें घर बुलाकर इतनी बेइज्जती की थी कि घर जाकर वह खूब रोई थीं. (Photo credit: instagram)
3/7
अपने बेहतरीन डांस से अब उन्हें इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जानते हैं. नोरा ने कई बेहतरीन गानों पर जबरदस्त डांस किया है. (Photo credit: instagram)
4/7
इस बुरे अनुभव के बाद नोरा को लगा कि इंडिया में क्या सारे लोग अपने घर बुलाकर लोगों से इस तरह पेश आते हैं? बहरहाल, इस घटना और ऐसे कई बुरे अनुभवों से गुजरने के बाद ही नोरा आज उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने के लिए लोगों को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. (Photo credit: instagram)
5/7
नोरा इस घटना के बाद उस कास्टिंग डायरेक्टर से मिलकर घर आ गईं और खूब रोईं. नोरा ने बताया कि वो काम मांगने उस कास्टिंग डायरेक्टर के पास खुद नहीं गई थीं. उन्हें कॉल करके बुलाया गया था. नोरा जानती भी नहीं थीं कि वो कौन हैं? (Photo credit: instagram)
6/7
नोरा ने करीना से बातचीत के दौरान कहा, एक कास्टिंग डायरेक्टर थीं जिनसे मेरी तब मुलाकात हुई थी जब मैं इंडिया में नई थी. उन्होंने तो मुझे ऐसा एहसास करवाया कि मैं अपना बैग पैक करूं और यहां से भाग जाऊं.(Photo credit: instagram)
7/7
नोरा ने आगे कहा, कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा, यहां तुम्हारे जैसे कई लोग आते हैं,हमारी इंडस्ट्री तुम्हारे जैसे लोगों से परेशान हो गई है. हमें तुम जैसे लोग नहीं चाहिए. नोरा आगे बोलीं, कास्टिंग डायरेक्टर जोर-जोर से मुझपर चिल्ला रही थी कि तुम टैलेंटलेस हो, हम लोगों को तुम जैसे लोग नहीं चाहिए. (Photo credit: instagram)