नाच मेरी रानी नाच: इन बॉलीवुड बेब्स के डांसिंग मूव्स के दीवाने हैं लोग
बिना डांसिंग नंबर्स के बॉलीवुड फ़िल्में अधूरी ही रहती हैं वहीं,अच्छे डांस स्टेप्स अक्सर लोगों के सिर पर चढ़कर बोलते हैं.यदि किसी फिल्म में दिखाया गया कोई डांस स्टेप वायरल हो जाए तो उसकी पॉपुलैरिटी के कहने ही क्या...सालों साल लोग शादी-ब्याह और अन्य पार्टी-उत्सवों में उसे सुनना और उसपर थिरकना पसंद करते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फीमेल सेलिब्रिटीज से मिलवा रहे हैं जिनकी डांसिंग स्टाइल लोगों के बीच ज़बरदस्त पॉपुलर है. इसका एक जीता-जागता उदाहरण हैं नोरा फतेही जिनका सॉन्ग 'नाच मेरी जान' अब तक यूट्यूब पर 235 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोरा फतेही : सॉन्ग ‘दिलबर’ से रातों-रात युवाओं के बीच सेंसेशन बनीं नोरा मूलतः कनाडा की हैं. नोरा की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके गाने ‘दिलबर’ को महज 24 घंटों के अंदर ही यूट्यूब पर 25 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे.
धनुश्री वर्मा : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनुश्री वर्मा बहुत फेमस यूट्यूब स्टार हैं. धनुश्री के डांस स्टेप्स युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हैं. आपको बता दें कि धनुश्री पेशे से डेंटिस्ट हैं साथ ही एक बेहतरीन कोरियोग्राफर भी हैं.आपको बता दें कि, धनुश्री के यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.
लॉरेन गॉटलिब : बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘एबीसीडी’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली लॉरेन गॉटलिब की कहानी भी फ़िल्मी है. लॉरेन गॉटलिब एक अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस हैं और फिल्म एबीसीडी में इनके मूव्स देख हर कोई इनका दीवाना हो गया था.
उर्वशी रौतेला : एक्ट्रेस और डांसर उर्वशी रौतेला को अपने ज़बरदस्त डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. उर्वशी ने फेमस रैपर हनी सिंह, बादशाह और पंजाबी सिंगर गुरुरंधावा के साथ कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है.
शक्ति मोहन : बॉलीवुड की सबसे प्रॉमिसिंग डांसर और कोरियोग्राफर की बात की जाए तो शक्ति मोहन का नाम सबसे ऊपर आता है. शक्ति अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘तीस मार खां’, ‘सम्राट एंड कंपनी’, ‘नवाबजादे’, ‘धूम 3’ और ‘कांची’ जैसी फिल्मों के डांस सीक्वेंस कोरियोग्राफ किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -