नॉर्थ कोरिया: हेयर स्टाइल से लेकर लड़कियों के रिटायरमेंट तक, तानाशाह किम जोंग के 'अजीबो-गरीब' कानून
किम जोंग को इस बात की बहुत फिक्र रहती है कि दुनिया में उत्तर कोरिया की रेपुटेशन खराब न हो. इसीलिए उत्तर कोरिया में किसी गरीब की फोटो खींचने पर रोक है. किम जोंग को लगता है कि अगर कोई गरीब की फोटो खींचता है तो इसका मकसद दुनिया को दिखाकर उत्तर कोरिया की रेपुटेशन खराब करना ही होगा. किम जोंग का मोबाइल फोन से नफरत है. उत्तर कोरिया में मोबाइल न देश के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, न विदेशी. उत्तर कोरिया में जींस पहनने पर भी पाबंदी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आप मानेंगे कि किसी देश में कोई सरकारी कर्मचारी 26 साल में रिटायर हो सकता है. उत्तर कोरिया में ऐसा होता है. किम जोंग के आदेश के मुताबिक सिर्फ खूबसूरती लड़की ही ट्रैफिक कांस्टेबल बनती है. 26 साल होते ही वो रिटायर हो जाती है. लेडी कांस्टेबल जब तक नौकरी में हैं तब तक वे शादी नहीं कर सकतीं.
दुनिया के लिए किम जोंग शैतान है लेकिन उत्तर कोरिया में उसे भगवान की तरह पूजना मजबूरी है. 2015 में किम जोंग ने पूरे देश के लिए हेयर स्टाइल तय कर दिया. 28 हेयर स्टाइल को सरकारी मंजूरी मिली हुई है. पुरुष हैं तो हेयर स्टाइल वही होगी जैसी किम जोंग की है. दो सेंटीमीटर से ज्यादा बडे बाल हो ही नहीं सकते. बुजुर्ग हैं तो पौने तीन सेंटीमीटर बाल की लंबाई हो सकती है. महिलाओँ के लिए हेयर स्टाइल है किम जोंग की पत्नी वाली. किम जोंग के दादा और पहले शासक किम इल सुंग के जमाने से ऐसा हेयर स्टाइल उत्तर कोरिया में देखा जाता है लेकिन अब ये कानून है. किम जोंग का मानना है कि इससे उसके प्रति आस्था बनी रहेगी.
किम जोंग उत्तर कोरिया का शासक है इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं है. वो किसी से नहीं डरता है लेकिन अपने देश में सबको डराकर रखता है. क्रूरता और सनक के सैंकड़ो किस्से हैं. सजा-ए-मौत देना तो उसके लिए बस हंसी मजाक जैसा है. 2011 में उत्तर कोरिया शासक बनने के बाद से अब तक किम जोंग 200 से ज्यादा अफसरों और नेताओं को सजा-ए-मौत दे चुका है. उत्तर कोरिया की जेलों में 2 लाख लोग बंद हैं. यहां में कोई जुर्म करता है तो उसकी सजा अगली दो पीढ़ियां को भी भुगतनी पडती है.
किम जोंग की एक 29 साल बहन है उसका नाम किम यो जोंग है. किम जोंग बहन की शादी के लिए जीजा तलाश कर रहा है. इसके लिए स्वयंवर का तरीका अपनाया जाएगा. पति तो बहन चुनेगी लेकिन स्वयंवर में आने के लिए नौजवान को किम जोंग की शर्तें पूरी करनी होगी. लड़का किम इल सुंग यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. लंबाई 5 फुट 10 इंच होनी चाहिए। देखने में अच्छा हो लेकिन कभी न कभी उसने उत्तर कोरिया की सेना में काम किया हुआ हो. कड़ी शर्तों के कारण 2012 में स्वयंवर फेल हो चुका है.
अगर आप सोचते हैं कि किम जोंग सिर्फ अपनी प्रजा के लिए क्रूर है तो आप गलत हैं. उसने चुन चुनकर अपने रिश्तेदारों को भी क्रूर से क्रूर सजा दी. 2013 में किम जोंग ने अपने फूफा को 120 भूखे शिकारी कुत्ते के सामने फेंककर मरवा दिया था. कहा जाता है कि फूफा ने ही शासन करने का सबक सिखाया था. बूआ ने सवाल उठाया तो किम जोंग ने जहर देकर उसका भी काम तमाम करवा दिया.
उत्तर कोरिया का कैलेंडर दुनिया से बिलकुल जुदा है. दुनिया भले 2017 में हो लेकिन उत्तर कोरिया के लिए 105 साल चल रहा है. कैलेंडर की गिनती शासक किम जोंग-सुंग के जन्म के साथ शुरू होती है. सुंग का जन्म 15 अप्रैल 1912 को हुआ था और मौत 8 जुलाई 1994 को हुई. उत्तर कोरिया में दोनों ही सरकारी छुट्टी रहती है. किम जोंग का आदेश है इसलिए दोनों दिन लोग जुटते हैं और आंसू बहाते हैं. उत्तर कोरिया में जन्मदिन मनाने पर रोक नहीं है लेकिन जन्मदिन 15 अप्रैल या 8 जुलाई को है तो जन्मदिन मना नहीं सकते.
किम जोंग उन उत्तरी कोरिया का सबसे बड़ा नेता है उसे अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया से नफरत है. उसकी नफरत के कई किस्से हैं. किम जोंग की नफरत की शिकार एक नन्हीं जिमनास्ट हुई थी. रियो ओलंपिक में उसने दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी के साथ सेल्फी ली थी. किम जोंग ने जब सेल्फी वाली फोटो देखी तो उनसे अपने देश की खिलाड़ी के लिए सजा तय कर दी. हालांकि, कहा जाता है कि बाद में उसने लड़की को माफ कर दिया था. जोंग को गुस्सा इस बात का भी गुस्सा था कि उत्तर कोरिया के खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों के मुकाबले कम मेडल जीते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -