Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब आपका मोबाइल फोन सिर्फ फोन ही नहीं बटुआ भी है
नोटबंदी की वजह से कैश को लेकर हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार लगातार कोशिश में है. रुपयों के लेन देन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार जागरूकता अभियान चला रही है. आज हिन्दी और अंग्रेजी के कई अखबारों में इश्तेहार छापकर मोबाइल वॉलेट (बटुआ) के बारे में जानकारी दी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस इश्तेहार के जरिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से नगदी लेन-देन को बढ़ावा देने की बात की गई है.
आधार कार्ड के जरिए भी आप बैंकिग की तमाम सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा. फिर उपभोक्ता फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी, कैश जमा करने और निकालने के साथ साथ दूसरे बैंक्स से भी नगदी लेन देन कर सकते हैं. इसके अलावा दुकानों से भी खरीदारी कर सकते हैं.
इश्तेहार में SBI Buddy प्रीपेड वॉलेट की भी बात की गई है. उपभोक्ता अपने क्रिडिट कार्ड और डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग से अपने इस प्रीपेड वॉलेट को जोड़ सकते हैं.
आम फीचर मोबाइल से आप अपने नगदी लेन देन को वैसे ही पूरा कर सकते हैं जैसे आप अपने मोबाइल का बैसेंस चेक करते हैं. इसके लिए भी आपको अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक या एटीएम से रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा. अपने बैंक का शॉर्ट नेम डालने के बाद उस बैंक अकाउंट का IFSC कोड लिखना होगा. उसके बाद FUND TRANSFER-MMID ऑप्शन को चुनना होगा. जिस किसी को भी नगद भेजना है उसका मोबाइल नंबर और MMID डालने के बाद इसके बाद रकम और M-पिन डाल कर, फिर स्पेस दे कर अकाउंट के आखिरी चार नंबर डालने होते हैं. इसके बाद रुपए ट्रांसफर हो जाते हैं.
सरकार ने अपने इश्तेहार में बैंकों की तरफ से लॉन्च जारी किए गए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की जानकारी दी है. इस एप की मदद से कैसे रुपये की लेन देन आसान तरीके की जी सकती है, इसे बताया गया है. इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक या एटीएम से जोड़ना होगा. इस एप को डाउनलोड करने के बाद इसका पिन सेट करने होगा. इसके बाद उपभोक्ता इस एप की मदद से नगदी लेन-देन कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -