#CycloneAmphan के बाद मदद के लिए लोगों की बीच पहुंचीं नुसरत जहां, यहां देखिए तस्वीरें
कोरोना महामारी के साथ साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा में उम्पुन तूफान ने तबाही मचा दी है. ऐसे में अभिनेत्री और टीएमसी संसद नुसरत जहां अपने चुनाव क्षेत्र में जायजा लेने पहुंचीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि नुसरत जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी क्लोज हैं.
इसके साथ ही नुसरत अपने ग्लैमरस अंदज को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान नुसरत खुद ही कुकिंग करती हैं और फैंस के साथ दिलचस्प वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
नुसरत इन दिनों रमजान में रोजे रख रही हैं. इससे जुड़ी काफी सारी तस्वीरें वो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
इस दौरान नुसरत ने न सिर्फ लोगों से बात की बल्कि पूरे इलाके का अच्छे से जायजा लिया. इस दौरान की तस्वीरें नुसरत से इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं.
वहीं इसी पोस्ट में नुसरत जहां ने आगे लिखा- 'कोरोना वायरस से बचने और इस प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए हमें जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है. हम इस पर काबू पाएंगे. #prayforbengal'
इसके साथ ही इस दौरान नुसरत ने यहां राहत सामग्री और खाने-पीने का सामना भी लोगों को मुहैया कराया है.
इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए नुसरत जाहं ने कैप्शन में लिखा- 'मैं चुनाव क्षेत्र बशीरहाट के बुरी तरह से प्रभावित इलाके में गईं. लोगों से मिलीं और उन्हें Minakhan और Haroa शेल्टर होम पहुंचाया. इसमें हम सब साथ हैं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -