हालांकि ये अपने आप में हैरान करने वाली बात है कि काल्पिनक कैरेक्टर को लेकर कई लोग उन्हें असल समझ इतने भावुक हो जाते हैं कि अपने लिए परेशानी खड़ी कर लेते हैं.
2/9
डॉक्टर्स ने लड़की को ऑक्सीजन मास्क दिया और उसे निगरानी में रखा और बाद में शाम तक छुट्टी दे दी. डॉक्टर्स का दावा है कि उसके हाइपवेन्टिलेशन के लक्षण जाते ही वो ठीक हो जाएगी.
3/9
डॉक्टर्स ने बताया कि लड़की हाइपवेन्टिलेशन से पीड़ित है. ये स्थिति तब होती है जब व्यक्ति घंटों तक रोता है.
4/9
इसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई और लड़की को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया और जब डॉक्टर्स ने चैक किया तो हैरान रह गए.
5/9
जैसे ही फिल्म खत्म़ हुई ये लड़की चेस्ट में दर्द होने के कारण बेहोश होने लगी और तेजी से सांस लेने लगी थी. लड़की के अंग सुन्न पड़ चुके थे और शरीर में उसकों ऐंठन आ गई थी.
6/9
दरअसल, इस फिल्म के इमोशनल सींस देखकर ये लड़की रोने लगी. रोते-रोते वो तेज-तेज सांस लेने लगी.
7/9
इस ग्रुप में 21 साल का एक लड़की फिल्म देखते-देखते उसमें इतना ज्यादा इन्वॉल्व हो गई कि उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.
8/9
ये मामला चीन का है. चीन में कुछ दोस्तों का एक ग्रुप एवेंजर्स फिल्म के पहले दिन का पहला शो देखने गए.
9/9
कई लोग फिल्म देखते-देखते उसमें इतना इन्वॉल्व हो जाते हैं कि वे खुद को ही नुकसान पहुंचाने लगते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. सभी फोटोः फेसबुक