With inside pics: सलमान के केक पर लिखा हुआ था Being Human!
उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है और वह अपनी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय, सोमी अली व संगीता बिजलानी के साथ संबंधों को लेकर चर्चित रहे हैं. साल 2003 में कैटरीना कैफ के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया, बावजूद इसके वह बालीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका की ‘पीपुल’ पत्रिका द्वारा साल 2004 में उन्हें दुनिया का 7वां सबसे सुंदर पुरुष और भारत के सबसे सुंदर पुरुष का खिताब मिला.
बॉलीवुड में सलमान अपने डोले-शोले और कमीज उतारने को लेकर खूब मशहूर हैं. इसके जरिए वह युवा दिलों की धड़कन बने हुए हैं. इसके माध्यम से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.
सलमान गायिकी में भी अपना हुनर आजमा चुके हैं. उन्होंने फिल्म ‘हीरो’ का टाइटल सॉन्ग ‘मैं हू हीरो तेरा’ गाया है. यह गीत सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी पर फिल्माया गया था.
इसके बाद उन्होंने एक-के बाद एक हिट फिल्में दीं. इनमें ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘एक लड़का एक लड़की’, ‘जानम समझा करो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘चांद का टुकड़ा’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘हैलो ब्रदर’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘ये है जलवा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘पार्टनर’, ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘किक’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ जैसी हिट जैसी फिल्में शामिल हैं.
इसके बाद 1989 में रिलीज हुई ‘मैने प्यार किया’ में सलमान ने प्रेम की भूमिका निभाई और इस फिल्म को खूब पसंद किया गया.बॉक्स पर जो सिलसिला जो 1989 में शुरू हुआ वो अबतक बरकरार है.
सलमान खान ने 1988 में फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
अलवीरा की शादी अभिनेता व निर्देशक अतुल अग्निहोत्री से हो चुकी है. उन्होंने बांद्रा स्थित सेंट स्टेनिस्लॉस हाईस्कूल में स्कूली पढ़ाई की. इससे पहले उन्होंने ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल में अपने छोटे भाई अरबाज से साथ कुछ साल पढ़ाई की.
ह मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा (मूल नाम सुशीला चरक) के बड़े बेटे हैं. सलमान के दो भाई हैं- अरबाज खान और सोहेल खान व बहनें अलवीरा और अर्पिता हैं.
आज बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का जन्मदिन है. उन्होंने जो केक काटा है उसमें Being Human लिखा हुआ है. सलमान के एनजीओ का ना भी यही है. सलमान का एनजीओ समाजसेवा का काम करता है. सलमान खान आज 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘मैंने प्यार किया’, ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘हम आपके है कौन’, ‘दबंग’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले सलमान खान अब तक करीब 100 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर,1965 को हुआ था. उनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -