Bigg Boss 14: कंटेस्टेंट पवित्रा पूनिया के ब्रेकअप वाली कहानी पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सेजपाल ने दिया अपना रियेक्शन
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मेरा विश्वास कीजिये मैंने वो प्रोजेक्ट ठुकरा दिया था और पवित्रा को भी इस बारे में बताया था. प्रतीक ने ये भी कहा कि इस बात में किसी का भी दृष्टिकोण गलत नहीं था. लेकिन ये किसी एक के पोजेसिव होने की वजह से होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रतीक ने कहा है कि पवित्रा उन्हें बोल्ड सीन्स नहीं करने देना चाहती थीं. सूत्रों के अनुसार प्रतीक सहजपाल ने बताया कि उन्हें एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने के बाद पवित्रा और उनके बीच बड़ी लडाई हुई थी क्योंकि उस प्रोजेक्ट में प्रतीक को बोल्ड सीन्स करने थे. वो बोले, 'ये बोल्ड सीन्स आजकल के समय का बड़ा हिस्सा बन गए हैं और मुझे मेरे करियर को आगे बढ़ाना है.'
बिग बॉस 14 के घर में पवित्रा पुनिया ने अपने ब्रेकअप का बड़ा खुलासा किया था. आपको बता दें, पवित्र पुनिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक तेजपाल के साथ अपने ब्रेकअप का खुलासा किया था. इसमें पवित्रा पुनिया जैस्मिन भसीन को अपनी ब्रेकअप की कहानी सुनाती हुई नजर आईं थी. शो के दौरान पवित्रा पुनिया जैस्मीन का सर दबाती हुई नजर आईं थी. पवित्रा पुनिया का कहना है कि उन्होंने अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया है और प्रतीक के करियर में रोड़ा नहीं बनना चाहती थीं.
पवित्रा ने कहा था कि प्रतीक बहुत छोटा है. मैं नहीं चाहती कि इसमें कोई रुकावट आए. इसलिए मैंने इस रिश्ते को खत्म करना ठीक समझा. उसे अपने करियर पर फोकस करना चाहिए. मैंने कहा कि इसे तुम मेरा बड़प्पन समझो या अंडरस्टैंडिंग. मेरा तुम्हारे साथ रहना तुम्हारे करियर के लिए गलत था. इसी के साथ साथ पवित्रा ने कहा कि मैं अब प्रतीक के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि वह बहुत एग्रेसिव हैं. पवित्रा के इस खुलासे पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सेजपाल ने अब चुप्पी तोड़ी है.
वहीं प्रतीक ने इस बात को माना कि वे गुस्से वाले हैं. लेकिन ये भी कहा कि पवित्र पुनिया भी गुस्सैल हैं और जब दो गुस्सैल लोग साथ आते हैं तो धमाका होना लाजमी है. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब हमारी उनके घर में एक बार लडाई हुई थी तो उन्होंने अपने घर में कुछ चीजें जैसे फूलों का गुलदस्ता, टेबल तोड़ दी थी. मैंने इसपर अपना गुस्सा निकलने के लिए दीवार में मुक्का मार दिया था और मेरे हाथ से खून बहना शुरू हो गया था.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -