OnePlus 5T को कस्टमर्स ने दिया जबरदस्त रिस्पॉन्स, महज 5 मिनट में बिका स्टॉक
ड्यूअल कैमरा से लैस इस डिवाइस में सुपर-फास्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है और ग्राफिकल डिस्पले को बढ़ाने के लिए 'एड्रेनो 540' जीपीयू है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस डिवाइस में 5 इंच का फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें नया 'सनलाइट डिस्प्ले' दिया गया है जो तेज रोशनी के अनुरूप अपनी चमक को ढाल लेता है.
अग्रवाल ने कहा, वनप्लस 5टी की खुली बिक्री 28 नवंबर से सभी चैनलों पर शुरू होगी, जिसमें अमेजन डॉट इन, वनप्लसस्टोर डॉट इन, चुने हुए क्रोमा स्टोर्स और बेंगलुरू और दिल्ली के 'एक्सपीरिएंस स्टोर्स' शामिल है.
वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने एक बयान में कहा, हमने 'अर्ली एक्सेस सेल्स' के दौरान भारत में और वर्ल्ड लेवल पर कस्टमर्स की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखी. हमारे दिल्ली और बेंगलुरू स्थित 'एक्सपीरिएंट स्टोर्स' पर हजारों प्रशंसकों की भीड़ रही.
चीनी के स्मार्टफोन मेकर्स वनप्लस ने शुक्रवार को कहा कि उसके नए लांच किए गए वनप्लस 5टी की बिक्री महज 5 मिनटों में ही अमेजन पर एक घंटे की 'स्पेशल प्रीव्यू सेल' के दौरान हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -