मिशेल ओबामा के इस लुक का दीवाना हुआ इंटरनेट!
अमेरिका के पहले अश्वेत पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी और बेटियां अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनकी पत्नी मिशेल ओबामा अक्सर अपने हेयरस्टाइल के साथ प्रयोग करती रही हैं. लेकिन इस बार उनका जो लुक समाने आया है उसने ट्विटर को दीवाना बना दिया है. वे इस बार अपने प्राक़तिक बालों के साथ सबके सामने आईं. इस अवतार में उनकी लटें ठीक वैसी ही नज़र आ रही थीं जैसी कैरेबियाई अश्वेत महिलाओं की होती हैं. उन्होंने बालों के ऐसे लुक के साथ एक जूड़ा बन रखा था और बालों को पोल्का डॉट के एक बैंड से बांध रखा था. उनके इस कैरेबियन हेयरस्टाइल को देखकर ट्विटर दीवाना हो उठा. पेश हैं लुक को लेकर किए गए कुछ चुनिंदा ट्वीट्स-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनताली नाम की यूज़र ने लिखा है कि मिशेल अपने हर अंदाज़ में जबरदस्त लगती हैं. वे आगे लिखती है कि (अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल) वे गज़ब की महिला हैं. नताली लिखती हैं कि उन्हें इसका गर्व है कि लोगों को मिशेल को प्रथम महिला बुलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
एक और यूज़र लिखती हैं कि मिशेल ने व्हाइट हाउस छोड़ते ही अपना प्राकृतिक सौंदर्य अपना लिया जो बहुत खुशी की बात है.
एक और यूज़र ने लिखा कि मिशेल ओबामा अब जाकर असल मायने में अपनी ज़िंदगी जी रही हैं और इस यूज़र को इस बात की बेहद खुशी है.
मेगना नाम की इस अश्वेत यूज़र ने लिखा है कि वे तीन सालों से इस तस्वीर का इंतज़ार कर रही थीं. उनका मानना है कि प्राकृतिक सुंदरता सबसे बेहतर है सबको इसे ही अपनाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -