A71 (3जीबी) ओप्पो के ए सीरीज पोर्टफोलिया का नया फोन है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है.
2/7
इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जिसमें 64 बिट प्रोसेसिंग के 8 कोर हैं, जिनकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है. इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फास्ट चार्जिग तकनीक से लैस है.
3/7
इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बढ़िया तस्वीरें खींचने में सक्षम है.
4/7
इस डिवाइस में 3जीबी रैम और 16जीबी रोम है. इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है और यह एंड्रायड 7.1 पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है.
5/7
ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, "ओप्पो A71 (3जीबी) एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी से लैस है और मजबूत प्रदर्शन में सक्षम है."
6/7
A71 (3जीबी) ओप्पो-विशेष एआई ब्यूटी फंक्शन से लैस है, जो 200 से अधिक फेशियल फीचर्स कवर करता है और चेहरे की पहचान को और सटीक बनाता है.
7/7
चीन की मशहूर मोबाइल कंपनी ओप्पो ने हाल ही में भारतीय बाजार में A71(3जीबी) स्मार्टफोन लांच किया, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ब्यूटी तकनीक से लैस है और इसकी कीमत 9,990 रुपये रखी गई है.